मध्य प्रदेश के पूर्वी भागों में बीते 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई है। जबकि राज्य के अन्य इलाकों में दोपहर के समय मौसम गर्म तथा उमस भरा बन रहा।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, छत्तीसगढ़ और इससे सटे हुए इलाकों पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान से मध्य प्रदेश होते हुए बंगाल की खाड़ी तक एक ट्रफ रेखा फैली हुई है। इस समय यह सिस्टम धीरे-धीरे पश्चिमी-उत्तर पश्चिमी दिशा की ओर बढ़ते हुए कमजोर हो रहा है। इन्ही सिस्टम के कारण मौसम की ऐसी स्थितियां बनी हुई हैं।
इस सिस्टम के कारण, मध्य प्रदेश के पूर्वी भागों के एक-दो स्थानों में अगले 24 घंटों के दौरान गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके बाद मध्य प्रदेश के पश्चिमी भागों में बारिश की तीव्रता में कमी देखने को मिल सकती है।
राज्य के इलाकों जैसे खरगौन, बैतूल, पश्चमी नीमर, खंडवा, शाहपुर और बरवानी में भी अगले 24 से 48 घंटों के दौरान भारी बारिश हो सकती है।
Also Read In English: Rains to continue in Madhya Pradesh, weather to remain sultry
इसके अलावा राज्य के उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी भागों में भी अगले 24 से 36 घंटों तक धूलभरी आंधी और गरज के साथ हल्की बारिश की हलचल देखने को मिल सकती है। इसके कारण राज्य के तापमान में भी कमी होने के आसार हैं। वहीं बारिश की यह गतिविधियां फसलों की बुआई की दृष्टि से भी काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं।
Image Credit: The Weather channel
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।