[Hindi] दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून हुआ सक्रिय, अगले कुछ दिन बना रहेगा बारिश का मौसम

August 12, 2019 10:31 AM | Skymet Weather Team

दिल्ली और एनसीआर के शहरों में मॉनसून सीजन के चार महीनों यानी जून-जुलाई-अगस्त-सितंबर में से अगस्त सबसे अधिक बारिश देने वाला महीना है। लेकिन साल 2019 में मॉनसून ने दिल्ली को अगस्त में भी निराश किया है। जून में हालात बेहद चिंताजनक थे और बारिश में कमी लगभग 98% की रही थी। जुलाई में स्थितियाँ बदलीं लेकिन बहुत अच्छी बारिश नहीं हुई।

देश भर का 13 अगस्त का मौसम पूर्वानुमान जानने के लिए देखें वीडियो:

1 जून से 12 अगस्त तक दिल्ली बारिश के मामले में तकरीबन 39% पीछे है। जहां 1 जून से 12 अगस्त के बीच 350 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी वहां मात्र 212 मिलीमीटर वर्षा हुई है। इन आंकड़ों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दिल्ली के लिए मॉनसून 2019 का प्रदर्शन अब तक बेहद निराशाजनक रहा है।

दिल्ली में चारों मॉनसून महीनों में सामान्य बारिश के आंकड़े अगर देखें तो जून में 82.2% बारिश होती है। जुलाई में 187.3% अगस्त में 232.5 मिलीमीटर और सितंबर में 129.8 मिमी औसतन बारिश होती है। यानि सबसे ज्यादा बारिश होती है अगस्त में, जो अब तक नहीं हुई है।

लेकिन अच्छी खबर यह है कि स्काइमेट के अनुमानों के अनुसार 12 अगस्त से 16 अगस्त के बीच दिल्ली और नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद पर मॉनसून सक्रिय रहेगा और बारिश की गतिविधियां रुक-रुक देखने को मिलेंगी। मॉनसून वर्षा के लिए स्थितियां अब अनुकूल बन गई हैं। मॉनसून की रेखा दिल्ली के करीब आ गई है। इसके चलते दिल्ली सहित उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बंगाल की खाड़ी से आर्द्र हवाओं का प्रवाह काफी बढ़ गया है।

दिल्ली और नोएडा के कुछ हिस्सों में सोमवार की सुबह ही बारिश की झलक मिल गई है। अगले तीन-चार दिनों तक दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और आसपास के इलाकों में बारिश देखने को मिलेगी। संभावित बारिश से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बारिश में अब तक जो 40% की कमी रह गई है, उसमें सुधार होगा। साथ ही दिल्ली और एनसीआर के लोगों को तेज गर्मी और उमस से राहत मिलेगी।

दिल्ली में अगस्त में अधिकतम औसत तापमान है 34.1 डिग्री और न्यूनतम औसत तापमान है 26.6 डिग्री सेल्सियस। आने वाले दिनों में बारिश को देखते हुए अनुमान है कि पारा औसत के आसपास ही रहेगा। दूसरी तरफ बारिश होने की स्थिति में दिल्ली और एनसीआर के लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से भी दो-चार होना पड़ेगा।

Image credit: DNA India

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

OTHER LATEST STORIES