राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आखिरकार लंबे इंतजार के बाद बीती रात कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई। उत्तर भारत में जब से मॉनसून आया है तब से दिल्ली में अब तक अच्छी वर्षा दर्ज नहीं की गई है। इस बीच मॉनसून की अक्षीय रेखा दिल्ली के उत्तर में हिमालय के तराई क्षेत्रों पर है। इसी के कारण उत्तर भारत के मैदानी इलाकों पर हवाओं में नमी बढ़ी थी और बारिश की गतिविधियां देखने को मिलीं। दिल्ली में यह बारिश वाले बादल राजस्थान और हरियाणा की तरफ से आए और दिल्ली के दक्षिण में गुड़गांव, उसके बाद दक्षिणी तथा पूर्वी दिल्ली में कई इलाकों में कम से कम 20-25 मिनट तक बारिश दी।
आयानगर में 2.2 मिमी, पालम में 2.8 मिमी, सफदरजंग में 8.1 मिमी वर्षा हुई। सबसे अधिक बारिश दिल्ली रिज क्षेत्र में 20.2 मिमी रिकॉर्ड की गई। बारिश के चलते दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्र में तापमान और उमस में कमी आई है। लोगों को गर्मी से बहुप्रतीक्षित राहत मिली है। कल की बारिश का ही प्रभाव है कि आज यानि 11 जुलाई की सुबह के समय भी दिल्ली और एनसीआर में मौसम खुशनुमा रहा।
मॉनसून की अक्षीय रेखा अभी भी हिमालय के तराई क्षेत्रों में है। साथ ही उत्तर और मध्य अरब सागर पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके कारण अरब सागर से आर्द्र हवाएं गुजरात और राजस्थान होते हुए उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में आ रही हैं। यही कारण है कि अगले 24 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। बारिश की तीव्रता मुख्यतः हल्की से मध्यम ही रहेगी। कुछ इलाकों में तेज बारिश का झोंका भी आ सकता है, लेकिन थोड़े समय के लिए।
कल से यानी 12 जुलाई से 15 जुलाई के बीच की गतिविधियां काफी कम हो जाएंगी। हालांकि आंशिक बादल आते रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना भी बनी रहेगी। दिल्ली और इससे सटे शहरों में नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल तथा आसपास के हिस्सों में अच्छी मॉनसूनी फुहारों की वापसी 16 जुलाई से होने की संभावना है। उम्मीद है कि 16 से लेकर 20 जुलाई के बीच इन भागों में कई जगहों पर अच्छी वर्षा हो सकती है।
इस बीच 1 जून से 11 जुलाई के बीच दिल्ली के बारिश के आंकड़े देखें तो बारिश में 33% की कमी रही है। इस अवधि के बीच दिल्ली में समान्यतः 114.2 मिमी वर्षा होती है जबकि बारिश हुई है महज़ 76.7 मिमी।
Image Credit: Zee Business
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।
देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें वीडियो