Skymet weather

[Hindi] दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून 2019: स्काइमेट मॉनसून पूर्वानुमान बनाम भारत मौसम विज्ञान विभाग

June 1, 2019 12:26 PM |

Monsoon 2019 Forecast_ Skymet VS IMD

मौसम पूर्वानुमान जारी करने वाली भारत की प्रमुख निजी कंपनी स्काइमेट के बाद अब भारत मौसम विज्ञान विभाग ने भी क्षेत्रीय और महीने के अनुसार मॉनसून 2019 का पूर्वानुमान जारी किया है। पूरे मॉनसून सीजन (जून-सितंबर) के लिए स्काइमेट ने इस बार एलपीए का 93 प्रतिशत (+/- 5 प्रतिशत) बारिश का अनुमान जारी किया है। जो कि सामान्य से कम है। आमतौर पर मॉनसून में सामान्य बारिश एलपीए का 96 प्रतिशत (+/- 4 प्रतिशत ) होता है।

दोनों एजेंसियों द्वारा जारी मॉनसून 2019 (जून-सितम्बर) के पूर्वानुमान में अंतर है। हालांकि, स्काइमेट और भारत मौसम विज्ञान विभाग दोनों मौसम एजेंसियों ने ही मॉनसून 2019 में अल-नीनो के प्रभाव पर सहमति जताई है। दोनों का मानना है कि मॉनसून 2019 के दौरान अल-नीनो हावी हो सकती है।

मौसम विभाग का मानना है कि, मॉनसून वर्षा के दो महीने बीतने के बाद अल-नीनो सामान्य हो जाएगा। जबकि, स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि कमजोर अल-नीनो भी मॉनसून को उतना ही प्रभवित कर सकता है जितना कि मध्यम या मजबूत अल-नीनो का असर होगा।

इस समय के पूर्वानुमान स्थिति के अनुसार, मध्य भारत का इलाका ज्यादा खतरे में है। क्यूंकि, स्काइमेट ने अपने द्वारा जारी पूर्वानुमान में बताया है कि इस सीजन में मध्य भारत में 91 प्रतिशत बारिश होगी जबकि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 100 प्रतिशत पूर्वानुमान जारी किया है।

स्काइमेट और भारत मौसम विभाग के मॉनसून 2019 पूर्वानुमान में अंतर :-

अलग-अलग महीने के लिए मॉनसून 2019 का पूर्वानुमान: 

Monthwise forecast for Monsoon 2019

अलग-अलग क्षेत्र के लिए मॉनसून 2019 का पूर्वानुमान:

Region-wise Forecast for Monsoon 2019

Image Credit:Quartz

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try