[Hindi] पंजाब में हुई शीत ऋतु की पहली बारिश, बढ़ेगी सर्दी

November 12, 2016 5:57 PM | Skymet Weather Team

उत्तर भारत और उत्तर-पश्चिम भारत में शीत ऋतु की औपचारिक शुरुआत हो गई है। मैदानी इलाकों में पंजाब पहला ऐसा राज्य है जहां इस मौसम की पहली बारिश देखने को मिली है। जम्मू कश्मीर के करीब एक नया पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इस मौसमी सिस्टम के प्रभाव से ही मध्य पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब पर एक चक्रवाती क्षेत्र भी विकसित हो गया है। दोनों सिस्टमों के संयुक्त प्रभाव के चलते ही पंजाब के उत्तरी भागों विशेषकर अमृतसर, गुरदासपुर और नवाशहर में कुछ स्थानों पर इस मौसम की पहली बारिश देखने को मिली।

मौसम में आए इस बदलाव के चलते शनिवार को न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। शनिवार को दिन में बादल छाए रहे और राज्य के उत्तरी भागों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बौछारें दर्ज की गईं। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का मत है कि दोनों सिस्टमों के आगे बढ़ने के चलते 13 नवंबर को मौसम साफ हो जाएगा। हालांकि पूर्वी पंजाब में कहीं-कहीं हल्की बारिश रविवार को भी हो सकती है। इसके साथ फिर से रात के तापमान में गिरावट का क्रम शुरू होगा क्योंकि उत्तर और उत्तर-पश्चिम से ठंडी हवाओं का प्रवाह बढ़ने से अब तापमान में अच्छी ख़ासी गिरावट देखने को मिलेगी जिससे सर्दी का प्रभाव अचानक बढ़ जाएगा।

पंजाब में मॉनसून की वापसी के पहसे से ही मौसम शुष्क बना हुआ था। यानि लंबे इंतज़ार के बाद राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली है। हालांकि इससे पहले भी कई पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के करीब से निकले लेकिन उन सिस्टमों की क्षमता कम होने के चलते बारिश जैसी गतिविधियां देखने को नहीं मिलीं। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि नवंबर से फरवरी के दरम्यान आने वाले पश्चिमी विक्षोभों के चलते मैदानी भागों में भी अच्छी बारिश देखने को मिलती है लेकिन इस वर्ष अब तक ऐसा कोई प्रभावी सिस्टम नहीं आया है जो मैदानी राज्यों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दे सके।

Image credit: Onlineindus

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES