[Hindi] गुलमर्ग, पहलगाम, लाहौल-स्पीति, शिमला में 16-17 को बर्फबारी; इस वीकेंड भी पर्यटन का रोमांच

October 12, 2018 3:02 PM | Skymet Weather Team

उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में मौसम साफ और शुष्क हो गया है। पिछले 24 से 48 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश रिकॉर्ड की गई। ऊंचे पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी भी देखने को मिली है। उत्तराखंड में इस दौरान फिलहाल मौसम में हलचल नहीं रही।

बीते दिनों की बारिश और बर्फबारी के कारण हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में दिन और रात के तापमान में गिरावट हुई है। रात के तापमान अधिकांश स्थानों पर 11 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच और दिन में 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किए जा रहे हैं। अनुमान है कि अगले 3-4 दिनों के बाद पहाड़ों का मौसम फिर से बदलेगा।

इस बीच अगले दो-तीन दिनों तक मौसम साफ और शुष्क रहने की संभावना है जिसके कारण सभी पर्वतीय स्थानों पर दिन और रात के तापमान में कुछ बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है। स्काईमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 16 और 17 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश और कहीं-कहीं हल्की बर्फबारी होने की संभावना है।

इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के भागों पर बना हुआ है जो धीरे-धीरे पूर्वी दिशा में आगे बढ़ रहा है। अनुमान है कि 16 और 17 अक्टूबर को यह कश्मीर के पास होगा जिससे गुलमर्ग, पहलगाम, लेह, लद्दाख, रोहतांग पास, कुल्लू-मनाली, लाहौल-स्पीति और शिमला सहित जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है। जबकि बाकी हिस्सों में हल्की वर्षा की उम्मीद है।

दूसरी ओर उत्तराखंड के मौसम में आगामी सिस्टम से भी बहुत बदलाव देखने को नहीं मिलेगा हालांकि कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की उम्मीद जताई जा रही है। बारिश के कारण अगले सप्ताह के आखिर में पहाड़ों पर सर्दी बढ़ जाएगी। उससे पहले इस वीकेंड अगर आप पहाड़ों का रुख करना चाहते हैं तो इस समय खिली धूप और ठंडी ठंडी हवाएं मौसम का मिजाज और आपके पर्यटन को खुशनुमा बना देंगी।

Image credit: Twitter

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES