उत्तर भारत के पहाड़ों पर लंबे इंतजार के बाद व्यापक बारिश और बर्फबारी का नजारा देखने को मिला है। इससे न सिर्फ समूचे पहाड़ों पर बल्कि उत्तर के मैदानी राज्यों से होकर मध्य भारत भागों तक कड़ाके की ठंडक आएगी। कुछ इलाकों में जल्द ही शीतलहर जैसे हालात बन सकते हैं। नवंबर में शुरुआत में दो-तीन तारीख को और उसके बाद 12 और 13 नवंबर को जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में अच्छी बर्फबारी हुई थी। उसके बाद से तीनों पहाड़ी राज्यों के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क बना हुआ था।
बारिश और बर्फबारी के इस दौर में शिमला और वैष्णो देवी जैसे दक्षिणी भागों में भी बर्फबारी का नजारा देखने को मिला। अधिकांश भागों में हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में तापमान में भारी गिरावट आ गई है। न्यूनतम तापमान में अगले दो-तीन दिनों के दौरान कुछ और गिरावट होने की संभावना है क्योंकि बर्फीली हवाएं चलना शुरू होगी इससे पहाड़ों पर कई इलाके शीतलहर की चपेट में आ जाएंगे।
वैष्णो देवी धाम पर इस मौसम की पहली बर्फबारी का सुंदर दृश्य#vaishnodevi #WeatherForecast #snowfall @SkymetWeather pic.twitter.com/ihDjlxCmBQ
— Devendra Tripathi (@tripdev) December 13, 2018
फिलहाल बारिश और बर्फबारी देने वाला सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ अब जम्मू कश्मीर के पूर्वी भागों पर पहुंच गया है जिससे फिलहाल जम्मू कश्मीर में अधिकांश भागों में मौसम शांत हो जाएगा। हिमाचल प्रदेश में छिटपुट जगहों पर और उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटों तक वर्षा या बर्फबारी जारी रह सकती है। बृहस्पतिवार को वैष्णो देवी सहित जम्मू, श्रीनगर, शिमला, धर्मशाला, हमीरपुर, देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश सहित कई शहरों में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है।
शिमला में पारा शून्य से भी नीचे पहुंच गया है जो सामान्य मौसमी घटना नहीं है क्योंकि आमतौर पर इस समय शिमला का तापमान 5 से 6 डिग्री के बीच रहता है जो अब सामान्य से 4-5डिग्री नीचे चला गया है। कल शिमला में अधिकतम तापमान सामान्य से 11 डिग्री कम 3.8 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। अगले 48 घंटों के दौरान पारा और गिरेगा जिससे अधिकांश इलाके कड़ाके की सर्दी की चपेट में आ जाएंगे।
इस सप्ताह के आखिर में अगर आप वैष्णो देवी, केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री जैसे पवित्र तीर्थ स्थलों के भ्रमण पर निकलने की तैयारी में हैं तो निकलते समय ध्यान रखें कि आप को इन स्थानों पर भीषण सर्दी से मुक़ाबला करना होगा। इसलिए पूरी तैयारी से जाएं। हालांकि इस सप्ताह की छुट्टियों में यानी 14 दिसम्बर के बाद अगले तीन-चार दिनों तक पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी या बारिश का नज़ारा नहीं दिखेगा।
Image credit:
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।