[Hindi] पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश जारी, कल से गतिविधियों में कमी आने की संभावना

March 23, 2021 1:53 PM | Skymet Weather Team

पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में गरज के साथ बौछारें गिरने के लिए तीन दिनों से स्थितियाँ अनुकूल बनी हुई हैं। यानि बदले हुए मौसम का आज हैट्रिक है। उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में पिछले 2 दिनों से भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है। कल यानि 22 मार्च को मौसम सबसे अधिक सक्रिय रहा था। पिछले 24 घंटों में कई स्थानों पर बारिश इस प्रकार दर्ज की गई: श्रीनगर -30 मिमी, बनिहाल -51 मिमी, काजी गुंड -46 मिमी, अनंतनाग -46 मिमी, कुपवाड़ा -44 मिमी और बटोट -37 मिमी। गुलमर्ग और पहलगाम जैसे लोकप्रिय पर्यटक स्थलों पर इस दौरान हुई भारी बर्फबारी से सफ़ेद चादर फिर से तन गई है।

हिमाचल प्रदेश में भी दिन भर रुक-रुक कर बारिश के बीच कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम हिमपात की गतिविधियां देखने को मिलीं। डलहौजी में 42 मिमी, मनाली और शिमला में 20 मिमी बारिश बीते 24 घंटों के दौरान दर्ज की गई। हालांकि बीते 2 दिनों के दौरान उत्तराखंड के लिए मौसम की गतिविधियां बहुत कम रहीं। नैनीताल, मसूरी और ऊखीमठ सहित पूरे क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी भागों में पंजाब और हरियाणा के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ बूंदाबांदी या हल्की वर्षा दर्ज की गई। तूफानी रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि के कारण दिन के तापमान में गिरावट आई है। राष्ट्रीय राजधानी में भी कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ मौसम सुहावना हो गया।

जम्मू और कश्मीर के ऊपर बना पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी दिशा में आगे बढ़ता रहेगा। साथ ही चक्रवाती सिस्टम हरियाणा और दिल्ली के ऊपर पहुँच जाएगा। इन दोनों सिस्टमों के कारण उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में आज भी मौसमी गतिविधियां जारी रहेंगी और कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की संभावना है। राजस्थान के बाद पंजाब, हरियाणा और दिल्ली समेत उत्तर के मैदानी इलाकों से कल से मौसम साफ हो जाएगा। पहाड़ों पर गतिविधियां जारी रहेंगी और 25 मार्च से मौसम साफ होने की संभावना है।

Image credit:

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES