दिल्ली प्रदूषण ने दिवाली के बाद से लोगों पर कहर ढाने के बाद सोमवार 4 नवंबर से राहत देनी शुरू की। सोमवार से ही बादल जब कम हुए तभी इनवर्ज़न लेयर भी कम हुई जिससे बड़ी राहत मिली। इनवर्ज़न लेयर उस लेयर को कहते हैं जिसके ऊपर तापमान अधिक होता है जबकि नीचे की सतह पर ज़मीन से लेकर तकरीबन 300-400 फीट तक तापमान कम होता है। यह लेयर सूरज की रोशनी को नीचे नहीं आने देती जिससे कम तापमान के कारण नीचे ट्रैप स्मॉग ऊपर नहीं जा पता और हवा की रफ्तार भी कम हवा वाले क्षेत्र में धीमी गति से चलती है। जिससे प्रदूषण साफ नहीं हो पाता।
प्रदूषण के कारण
सोमवार को जब बादल हटे और धूप ज़मीन की सतह पर पहुंची तब सतह की ठंडी हवा भी गरम होकर ऊपर उठने लगी। इत्तेफाक़ से इसी समय जम्मू कश्मीर के पास बना पश्चिमी विक्षोभ भी आगे निकल गया जिससे उत्तर-पश्चिमी शुष्क और ठंडी हवाओं को दिल्ली-एनसीआर तक पहुँचने का मौका मिला। इन सभी बदलावों के कारण दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाज़ियाबाद और फ़रीदाबाद से प्रदूषण साफ हो गया।
English version: Delhi breathes fresh air after a week, air quality gets significantly better
सोमवार, 4 नवंबर के बाद मंगलवार और आज तीसरे दिन बुधवार को भी प्रदूषण में भारी कमी दिखाई दी। जहां रविवार, 3 नवंबर को दिल्ली के सभी इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 1000 के जानलेवा स्तर को भी पार कर गया था वहीं 6 नवंबर को इसमें लगातार तीन दिन से सुधार दिखाई दिया और यह घटकर 200 से 300 के बीच आ गया। कुछ इलाकों में तो यह 100 से 150 के बीच भी रिकॉर्ड किया गया।
प्रदूषण से राहत बरकरार रहने की संभावना
राहत का यह सिलसिला आगे भी जारी रहने वाला है। क्योंकि दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी राज्यों यानि राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में बारिश होने वाली है। हमारा अनुमान है कि पश्चिमी पंजाब और पश्चिमी राजस्थान से बारिश आज रात से शुरू हो जाएगी। बारिश का दायरा 7 नवंबर को बढ़ेगा और अधिकांश भागों में बारिश का मौसम रहने की उम्मीद है। हालांकि बारिश की तीव्रता बहुत अधिक नहीं होगी लेकिन हल्की बारिश भी प्रदूषण से बड़ी राहत दिलाने में सफल रहेगी।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार
उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में बारिश का मौसम 6 से 8 नवंबर के बीच रहेगा जिससे इस दौरान पंजाब और हरियाणा में पारली जलाने का काम भी नहीं होगा। यानि एक साथ कई कारण ऐसे होंगे जो प्रदूषण को कम करने में अपनी भूमिका अदा करेंगे। उसके बाद पश्चिमी विक्षोभ 8 नवंबर की शाम तक आगे चला जाएगा जिससे उत्तर पश्चिमी शुष्क हवाएँ एक बार फिर से तेज़ होंगी जिससे कम से कम अगले एक सप्ताह तक दिल्ली प्रदूषण में भारी कमी रहेगी। हवा साफ होगी। आप राहत की सांस ले सकते हैं।
Image credit: BBC
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।
समग्र भारत का 7 नवंबर का मौसम जानने के लिए देखें वीडियो