जम्मू कश्मीर स्थित हिंदुओं के पवित्र तीर्थस्थल वैष्णों माता मंदिर के पास बारिश होने की संभावना है। स्काइमेट के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर करीब पहुँचने वाला है। यह सिस्टम इस समय उत्तरी पाकिस्तान और उसके आसपास के भागों पर है। बृहस्पतिवार की शाम तक पश्चिमी विक्षोभ के जम्मू कश्मीर के और करीब पहुँचने की संभावना है।
पश्चिम से आने वाले इस मौसमी सिस्टम के प्रभाव के चलते पहले से ही वैष्णों धाम सहित जम्मू कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में आसमान में बादल छाए हुए हैं। अगले 24 घंटों के दौरान बारिश भी शुरू हो जाएगी। हालांकि बारिश की तीव्रता बहुत अधिक नहीं होगी जिससे वैष्णों माता के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा में व्यवधान की आशंका फिलहाल नहीं है। बल्कि इस सिस्टम के चलते तीर्थस्थल के आसपास मौसम में कुछ सुधार देखने को मिला है क्योंकि बादलों के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई है। जो देखा जाए तो यहाँ पहुँचने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए राहत की बात है।
हालांकि दिन के तापमान में हल्की गिरावट आई है। इस समय अधिकतम तापमान 1-2 डिग्री नीचे आया है लेकिन दिन का मौसम अभी भी आरामदायक बना हुआ है। वर्तमान मौसमी परिदृश्य संकेत दे रहा है कि बृहस्पतिवार की शाम से अगले 24 से 48 घंटों के दौरान बारिश के लिए स्थितियाँ अनुकूल रहेंगी। बारिश भले ही भारी नहीं होगी लेकिन बूँदाबाँदी या हल्की वर्षा के चलते भी यात्रा के मार्ग में फिसलन होने की संभावना बनी रहती है इसलिए यात्रियों को सावधान रहना होगा।
इससे पहले माता वैष्णों देवी धाम के पास अगस्त में भारी बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएँ हुई थीं। उस प्रकृतिक आपदा में 4 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोगों को गहरी चोटें आई थीं। भूस्खलन बाणगंगा-अर्धकुवारी मार्ग पर हुआ था, जो एक आरामगृह पर जाकर गिरा था।
Image credit: Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।