[Hindi] जानलेवा हुई गर्मी, केरल एक्सप्रेस में सवार 4 यात्रियों की झांसी में मौत

June 12, 2019 12:11 AM | Skymet Weather Team

देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी ने आम लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। भीषण गर्मी और चढ़ते पारे ने अब तक के सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। खासकर ट्रेनों के जनरल और स्लीपर कोचों में गर्मी से यात्रियों की हालत बेहद खराब होती जा रही है। इस तपती और जला देने वाली गर्मी ने सोमवार को आगरा और झांसी के बीच केरल एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सफर कर रहे चार यात्रियों की जान ले ली।

बता दें कि, यूपी सहित उत्तर भारत में भीषण गर्मी से आम लोग हलकान दिख रहे हैं। सोमवार को मथुरा का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो बांदा का 49.20 डिग्री सेल्सियस।

क्या है पूरा मामला

मीडिया में आ रही ख़बरों के मुताबिक, 10 दिन पहले 68 यात्रियों का एक दल तमिलनाडु से वाराणसी और आगरा घूमने आया था। यहां घूमने के बाद सोमवार की दोपहर सभी यात्री आगरा कैंट से कोयंबटूर जाने के लिए केरल एक्सप्रेस (12626) के एस-8 और एस-9 कोच में सवार हुए।

आरोप है कि, आगरा से झांसी के बीच सिग्नल न होने की वजह से ट्रेन को कड़ी धूप में रोक दिया गया। इस दौरान कोच में सवार यात्री गर्मी से तड़प उठे। पांच यात्रियों की हालत काफी बिगड़ने लगी। ट्रेन बीच रास्ते में होने के चलते उन्हें इलाज भी नहीं मिल सका और चार यात्रियों ने दम तोड़ दिया।

Also Read In English: Heat wave in India: Unbearable heat kills 4 passengers of Kerala Express in Jhansi

जब तक ट्रेन झाँसी पहुँचती और मेडिकल सुविधाएं मिल पाती, उससे पहले उनमें से तीन दम तोड़ चुके थे, जबकि चौथे व्यक्ति की बाद में अस्पताल में मृत्यु हो गई। शवों को झांसी स्टेशन पर उतार दिया गया ताकि उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा सके।

मंडल रेल प्रबंधक नीरज अम्बष्ट के अनुसार, मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद कोयंबटूर भेज दिया जाएगा। मृतकों की पहचान चिन्नारे (71), धीवा नाइ (71), बुंडुर पलानीसामी (80) और बाल कृष्ण रामास्वामी (69) के रूप में की गई है।

उत्तर पश्चिमी भारत में भीषण गर्मी ने शहरवासियों पर कहर बरपा रही है। मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री से ऊपर जा रहा है जबकि कोई राहत नजर नहीं आ रही है।

Image Credit: ABP Live

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES