Skymet weather

[Hindi] अहमदाबाद, इडार, बनासकांठा में जल प्रलय; अगले 48 घंटों तक हालत रहेंगे चुनौतीपूर्ण

July 25, 2017 1:19 PM |

Gujarat-Flood

Image credit: Travel and tour alert

गुजरात के कई इलाकों में बीते कुछ दिनों से मॉनसून कहर बन कर बरस रहा है। भीषण बारिश से राज्य के अनेक हिस्सों में सामान्य जन-जीवन प्रभावित हुआ है। बाढ़ प्रभावित इलाकों से अब तक लगभग 25 हज़ार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। खबरों के मुताबिक 72 लोगों की मौत हो गई है। राष्ट्रीय आपदा राहत बल और वायुसेना राहत और बचाव कार्यों में लगी हैं। लेकिन लगातार जारी मूसलाधार वर्षा राहत अभियान में बाधा बन रही है।

Airforce Rescue_DeshGujarat 600

Image credit: Desh Gujarat

बीते दिनों गुजरात पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर में बढ़ गया है और इस समय दक्षिणी राजस्थान पर है। इसके चलते गुजरात के उत्तरी भागों के साथ-साथ दक्षिणी राजस्थान में भी भारी वर्षा दर्ज की गई है। गुजरात के दीसा में पिछले 2 दिनों में 517 मिलीमीटर की भारी वर्षा रिकॉर्ड की गई। इसी तरह इडार, बनासकांठा, अहमदाबाद और पाटन में भी भारी मॉनसून वर्षा हुई है।

[yuzo_related]

सोमवार की सुबह 8:30 बजे से बीते 24 घंटों के दौरान दीसा में 269 मिलीमीटर की भीषण वर्षा हुई। इडार में 151, अहमदाबाद में 40, बड़ौदा और सूरत में 7 तथा राजकोट में 5 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। गुजरात और आसपास के भागों में गरज वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।

Gujarat

राजस्थान में हो रही वर्षा का भी कहर गुजरात के उत्तरी भागों में देखने को मिल रहा। राजस्थान के चित्तौड़गढ़, उदयपुर और राजसमंद जैसे दक्षिणी भागों से बारिश का पानी नदियों के माध्यम से उत्तरी गुजरात में बाढ़ के संकट को और बढ़ा रहा है। जिन क्षेत्रों में नदियां नहीं हैं उन भागों में भारी वर्षा से जलभराव मुसीबत बना हुआ और सामान्य जन जीवन पटरी से उतर गया है। सरकारी एजेंसियों ने लोगों को बाढ़ संभावित क्षेत्रों से लोगों को दूर रहने की सलाह दी है।

Surendranagar-floods-gujarat-india-july_Floodlist 600 2

Image credit: Flood List

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार गुजरात में बाढ़ जैसे हालात से अगले 48 घंटों तक राहत की उम्मीद नहीं है। दक्षिणी राजस्थान पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटों तक प्रभावी रहेगा जिसके चलते कल तक भारी से अति भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। स्काइमेट का अनुमान है कि गुजरात में कल रात से बारिश कम हो जाएगी लेकिन बाढ़ वाले क्षेत्रों में जल्द राहत की उम्मीद नहीं है।

Gujrat-floods_Firstpost 600

Image credit: First Post

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 27 जुलाई से बारिश में कमी आएगी। हालांकि उसके पश्चात भी गुजरात के उत्तरी और मध्य जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम और एक-दो जगह भारी वर्षा की संभावना बनी रहेगी। बीते कुछ दिनों की भीषण वर्षा के चलते गुजरात में 24 जुलाई तक बारिश का आंकड़ा सामान्य से 34% ऊपर पहुँच गया है। सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में इस मॉनसून सीजन में 73% अधिक वर्षा हो चुकी है।

Image credit:

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try