बीते 2-3 दिनों से उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बौछारें दर्ज की जा रही हैं। राज्य में हिमालय से सटे तराई क्षेत्रों में 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। मंगलवार की सुबह 8:30 बजे से बीते 24 घंटों की अवधि के दौरान बरेली में 16 मिलीमीटर बारिश हुई। बहराइच में 3.4 मिलीमीटर और शाहजहाँपुर में बूँदाबाँदी हुई। इस समय के मौसमी परिदृश्यों के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले 2 दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार दिखाई दे रहे हैं।
पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई भागों में एक ओर जहां लगातार बंगाल की खाड़ी से आर्द्र पूर्वी हवाओं का प्रवाह बना हुआ है वहीं दूसरी ओर इन भागों में उत्तर-पश्चिमी शुष्क हवाओं का प्रवाह भी अब पहुँचने लगा है। इन दो विपरीत दिशा की हवाओं के चलते संभावना है की पूर्वी उत्तर प्रदेश के भागों में बारिश वाले बादल बनते रहेंगे।
गोरखपुर, देवरिया, इलाहाबाद और सुल्तानपुर जैसे जिलों में ऐसे बादलों के बनने की संभावना अधिक है। इसके चलते कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। पूर्वी भागों के अलावा उत्तर प्रदेश के पश्चिमी तराई वाले भागों में भी अगले 24 से 48 घंटों के दौरान बारिश की गतिविधियां बनी रह सकती हैं। स्काइमेट के अनुसार मॉनसूनी बारिश की समय सीमा 30 सितंबर को ही सम्पन्न हो गई है लेकिन राज्य में कुछ स्थानों पर बारिश की गतिविधियां अभी भी देखने को मिल रही हैं।
राज्य में इस समय खरीफ की अनेक फसलें परिपक्व होने की अवस्था में हैं। ऐसे में इन फसलों को आखिरी दौर की सिंचाई की आवश्यकता है। छिटपुट हो रही यह बारिश फिलहाल धान की फसल के लिए काफी लाभदायक होगी। लेकिन अगर बारिश का यह दौर लंबा खिंचता है तो डर है कि कहीं इससे धान की फसल को नुकसान ना पहुंचे।
Image credit: The Hindu
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।