[Hindi] मॉनसूनी बारिश से प्रधानमंत्री का वाराणसी दौरा रद्द

July 16, 2015 5:00 PM | Skymet Weather Team

अपडेट 16 जुलाई, 2015 12:55 पीएम (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज होने वाला वाराणसी दौरा भारी बारिश के चलते रद्द कर दिया गया है। यह दूसरा मौका है जब बारिश के कारण प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी जाने का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा है। इससे पहले 28 जून को प्रधानमंत्री का उनके संसदीय क्षेत्र जाने का कार्यक्रम था, लेकिन उस दौरान भी पूर्वी राज्यों में मॉनसून ज़ोरों पर था और भारी बारिश हो रही थी जिससे उनका वहाँ जाने का कार्यक्रम नहीं हो सका था।

बुधवार की सुबह साढ़े 8 बजे से बीते 24 घंटों के दौरान वाराणसी में 40.6 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। आज भी सुबह से ही शहर में अच्छी बारिश हो रही है।

अपडेट 16 जुलाई, 2015 11:00 PM (IST)

स्काइमेट के अनुमानों के अनुसार वाराणसी में आज सुबह से ही अच्छी बारिश हो रही है। पूर्वी राज्यों में मॉनसून इस समय सक्रिय है। अनुमान है कि कुछ अंतराल के बीच वाराणसी में आज दिन भर बारिश जारी रहेगी। स्काइमेट के वेदर मॉडल के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटों तक बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।

मॉनसून से जुड़ा अपडेट जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

देश के अधिकांश हिस्सों में इस समय मॉनसून कमजोर बना हुआ है, जबकि यह पूर्वी भागों में सक्रिय है। 16 और 17 जुलाई को उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में अच्छी मॉनसूनी बारिश की संभावना है, जिससे इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा फिर से प्रभावित हो सकता है। बिहार, झारखंड, ओड़ीशा और पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों से बारिश हो रही है। पश्चिम बंगाल के भागों में बारिश की गतिविधियां सबसे अधिक हैं। बिहार में वर्षा में क्रमशः बढ़ोत्तरी होगी। धीरे-धीरे बारिश का प्रसार पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश में भी बढ़ जाएगा। पिछले 2-3 दिनों से हिमालय की तराई वाले भागों में चली गई मॉनसून की अक्षीय रेखा फिर से दक्षिणवर्ती होकर सक्रिय हो रही है, जिससे इन भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है।

मॉनसून की अक्षीय रेखा का पूर्वी सिरा सक्रिय हो चुका है  स्काइमेट का पूर्वानुमान है कि इसका असर सबसे पहले बिहार में बढ़ती बारिश के रूप में देखा जाएगा। बिहार में पहले ही शुरू हो चुकी बारिश आज दोपहर पश्चात धीरे-धीरे बढ़ जाएगी। अनुमान है कि बुधवार की रात से अगले 24 घंटों के दौरान बिहार में मूसलाधार मॉनसूनी बौछारें गिर सकती हैं। इसी दौरान बिहार से सटे पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी वर्षा शुरू होने का अनुमान है।

पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गुरुवार की दोपहर से अगले 24 घंटों के दौरान भारी वर्षा दर्ज किए जाने की संभावना है। वर्षा की गतिविधियों के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुरुवार को उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा प्रभावित हो सकता है। इससे पहले प्रधानमंत्री 28 जून को वाराणसी जाने वाले थे। तब भी भारी बारिश के कारण उनका कार्यक्रम रद्द करना पड़ा था। हालांकि उनके 16 जुलाई के दौरे के लिए विशेष इंतेजाम किए गए हैं, जिसमें हाई-टेक मंच का निर्माण शामिल है। लेकिन स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 16 जुलाई की दोपहर से अगले 24 घंटों के दौरान मंदिरों के शहर वाराणसी में मध्यम से भारी बारिश होगी जिसके चलते उनका जनता को संबोधित करने का कार्यक्रम टालना पड़ सकता है।

 

Image Credit : Narendramodi.in

 

OTHER LATEST STORIES