Skymet weather

[Hindi] सैटेलाइट इमेज: चक्रवात क्यांत से 5 सेकंड में विकसित हो रहे हैं बादल

October 26, 2016 1:18 PM |

बंगाल की खाड़ी के मध्य पूर्व में बना डीप डिप्रेशन मंगलवार को और प्रभावी होते हुए चक्रवात का रूप ले चुका है। इस सिस्टम को ‘क्यांत’ नाम दिया गया है। यह निरंतर पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। क्यांत इस सीजन में विकसित होने वाला पहला चक्रवाती तूफान है।

यह सिस्टम शुरुआत में म्यांमार की तरफ उत्तर-पूर्वी दिशा में बढ़ रहा था तब उम्मीद थी कि कुछ समय के पश्चात इसके रुख में परिवर्तन होगा और यह उत्तर-पूर्वी से उत्तर-पश्चिमी दिशा में घूमते हुए ओड़ीशा के तटों के पास हिट करेगा। लेकिन बीते कुछ समय के मौसमी परिदृश्य से मौसम विशेषज्ञ इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि अब यह उत्तर-पश्चिमी नहीं बल्कि दक्षिणी-पश्चिमी दिशा में आगे बढ़ रहा है जिससे आंध्र प्रदेश के तट पर हिट करेगा।

यह तूफान धीरे-धीरे सशक्त हो रहा है और अगले कुछ दिनों तक इसके प्रभावी होने की प्रक्रिया जारी रहेगी। इस सिस्टम के प्रभाव से 27 अक्तूबर से 29 अक्तूबर के बीच आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं। बारिश से अधिक प्रभाव तेज़ हवाओं का रहेगा। इस दौरान 50 मील प्रति घंटे की गति से हवाएँ चलने की संभावना है। आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओड़ीशा के तटीय भागों पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा।

मध्य रात्री के 12 बजे से 10 बजे के बीच की एनिमटेड सैटेलाइट तस्वीरों को देख सकते हैं। जो इस चक्रवाती तूफान की क्षमता को दर्शा रही है। तूफान प्रभावित समुद्री क्षेत्र में मात्र 5 सेकेंड के बीतर बादल विकसित हो रहे हैं।

Cyclone Kyant Satellite Image

 

Hurry!!! To make Skymet Weather the "Website Of The Year 2016" under "Weather and Traffic" category, vote here https://websiteoftheyear.co.in/skymetweather






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try