जम्मू कश्मीर सहित उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में फरवरी के शुरुआती 10 दिनों के बाद से अच्छी बारिश और बर्फबारी हो रही है। पिछले दो-तीन दिनों के दौरान कश्मीर, हिमाचल तथा उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और हिमपात देखने को मिली है। फिलहाल पिछले 24 घंटों से मौसम में हलचल कम हुई है और सोमवार को ज्यादातर हिस्सों में दिन में मौसम साफ तथा शुष्क रहा। गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।
इस बीच आपको बता दें कि फरवरी की विदाई और मार्च का अभिनंदन अच्छी वर्षा और बर्फबारी में होने की संभावना दिखाई दे रही है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार एक नया पश्चिमी विक्षोभ सोमवार की रात से जम्मू-कश्मीर को प्रभावित करना शुरू करेगा। इसके चलते कश्मीर में आज मध्य रात्रि से कुछ स्थानों पर जबकि हिमाचल प्रदेश में 1-2 जगह वर्षा और बर्फबारी होगी। इस दौरान उत्तराखंड में बादल छाएंगे लेकिन फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा।
पश्चिमी विक्षोभ 28 फरवरी तक आगे बढ़ जाएगा। इसके बाद 1 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर के पास पहुंचेगा जो अपेक्षाकृत अधिक सक्रिय होगा और तीनों पहाड़ी राज्यों को प्रभावित करेगा। अनुमान है कि आगामी पश्चिमी विक्षोभ के चलते कश्मीर में लेह, लद्दाख के अलावा जम्मू स्थित वैष्णो देवी धाम सहित अन्य निचले भागों में भी वर्षा और बर्फबारी होगी। हिमाचल प्रदेश में कुल्लू, मनाली, शिमला, धर्मशाला में भी अच्छी वर्षा और बर्फबारी दर्ज की जा सकती है।
[yuzo_related]
उत्तराखंड में नैनीताल, मसूरी, हरिद्वार, देहरादून में भी वर्षा और ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी का अनुमान है। स्काइमेट के वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ महेश पालावत के मुताबिक तीनों पहाड़ी राज्यों में मार्च महीने का पहला सप्ताह अच्छी मौसमी हलचल का गवाह बन सकता है। उनका कहना है कि इस दौरान मैदानी राज्यों में समय से पहले आ गई गर्मी से बचने और बर्फबारी का आनंद लेने का पहाड़ों पर पूरा इंतज़ाम होगा। इसके लिए लोकप्रिय पर्यटन स्थलों का रुख कर सकते हैं। मौसमी चुनौतियां भी इस दौरान रहेंगी इसलिए सतर्कता भी ज़रूरी होगी।
Image credit:
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।