बीते कुछ दिनों से दिल्ली में लोग सुबह और शाम के समय सुहावने मौसम का आनंद ले रहे थे लेकिन राजधानी में अब पारा ऊपर चढ़ने लगा है। दिन और रात के तापमान में बढ़ोत्तरी का क्रम शुरू हो चुका है और स्काइमेट का अनुमान है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अप्रैल की विदाई बेहद गर्म मौसम के साथ होगी।
सोमवार को दिल्ली के सफदरजंग में अधिकतम 39 डिग्री तथा न्यूनतम 21.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जबकि पालम में दिन में पारा रहा 40.9 डिग्री और रात में 23.5 डिग्री सेल्सियस। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 4-5 दिनों तक दिल्ली में प्री-मॉनसूनी बारिश जैसी गतिविधियों की संभावना नहीं है जिसके चलते तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोत्तरी जारी रहेगी।
इससे पहले उत्तर भारत में एक के बाद एक आ रहे पश्चिमी विक्षोभ और उसके प्रभाव से मैदानी भागों में विकसित होने वाले चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के चलते राजधानी में हवा के रुख में बदलाव आ गया था। यह सही है कि इन सिस्टमों ने मैदानी भागों में बारिश नहीं दी लेकिन इन्हीं पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते तापमान पर नियंत्रण बना रहा। किसी समय सामान्य के स्तर को पार कर गया दिल्ली का तापमान घटते हुए सामान्य से नीचे आ गया था।
इस समय उत्तर से सभी मौसमी सिस्टम आगे निकल गए हैं जिससे दिल्ली में अब गर्म हवाओं का प्रवाह बढ़ जाएगा। स्काइमेट के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में आसमान साफ और मौसम शुष्क रहेगा जिससे तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाएगा। मंगलवार को अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री तक पहले ही पहुँच चुका है।
हालांकि मौसम के विश्लेषण के बाद स्काइमेट का अनुमान है कि दिल्ली और आसपास के शहरों में मई के पहले सप्ताह से स्थितियाँ बदलेंगी क्योंकि उस दौरान गरज के साथ बारिश होने की संभावना बन रही है।
Image Credit: WSJ