[Hindi] खतरे के निशान से ऊपर बह रही है झेलम, कश्मीर में बाढ़ की आशंका

June 25, 2015 5:25 PM | Skymet Weather Team

जम्मू-कश्मीर में बुधवार से हो रही भारी मॉनसूनी बारिश के चलते झेलम नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। राज्य सरकार ने अनंतनाग और पुलवामा जिलों में खतरे को देखते हुये बाढ़ की चेतावनी जारी की है।

मॉनसून से जुड़ा ताज़ा अपडेट जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

स्काइमेट के अनुसार राज्य में अगले 24 घंटों तक मध्यम से भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। खबरों के अनुसार अनंतनाग में झेलम का जलस्तर 25 फुट चल रहा है जो खतरे के निशान से 4 फुट अधिक है। जबकि श्रीनगर के राम मुंशीबाग में जलस्तर 17.10 फुट है जो खतरे के निशान 19 फुट से महज़ 2 फुट नीचे है।

पाक अधिकृत कश्मीर में भी भारी बारिश हुई है, जो झेलम में अचानक बाढ़ आने का एक प्रमुख कारण है। स्काइमेट के अनुसार जम्मू-कश्मीर में मॉनसून भी सक्रिय है और राज्य को एक पश्चिमी विक्षोभ भी प्रभावित कर रहा है। इन दोनों मौसमी हलचलों के चलते देश के इस उत्तरी पर्वतीय राज्य में भारी बारिश की गतिविधियां देखी जा रही हैं। राज्य में मॉनसून 24 जून को पहुंचा था।

बुधवार की सुबह 8:30 से बीते 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर के अलग अलग हिस्सों में दर्ज की गई बारिश के आंकड़े आप नीचे दी गई सारणी में देख सकते हैं:

Image credit: Telegraph India

 

OTHER LATEST STORIES