[Hindi] राजस्थान व गुजरात में पारा गिरने से सर्द मौसम की हुई वापसी, कल फिर से होगी बारिश

January 14, 2020 4:14 PM | Skymet Weather Team

 

पिछले दो दिनों में राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में सर्दियों की बारिश दर्ज की गई है। बीकानेर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर और बाड़मेर सहित पश्चिमी राजस्थान के शहरों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। हालांकि जिन सिस्टमों के चलते पश्चिमी राजस्थान और गुजरात में बारिश हो रही थी, अब निष्प्रभावी हो गए हैं और इन राज्यों से दूर चले गए हैं जिससे फिलहाल आज मौसम सभी भागों में शुष्क रहेगा।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मौसमी सिस्टमों के आगे जाने के कारण उत्तरी राजस्थान और गुजरात पर चलने लगी हैं जिससे न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आई है। गुजरात में 5-6 डिग्री की गिरावट देखी गई है। तापमान में बड़ी गिरावट के चलते दोनों राज्यों में सर्दी बढ़ गई है।

बता दें कि राजकोट में आज सुबह पारा 18.8 डिग्री से गिरकर 11 डिग्री पर आ गया। जबकि पोरबंदर में 14 जनवरी को न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री दर्ज किया गया। उत्तर दिशा से चल रही ठंडी हवाएँ 17 जनवरी तक जारी रह सकती हैं, जिसके कारण इस दौरान न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान कम इसी तरह कम रहेगा।

English Version: Winter chill returns as temperatures drop significantly in Rajasthan and Gujarat, rain likely in parts tomorrow

पूर्वी राजस्थान में 15 जनवरी से बारिश के आसार

अनुमान है कि पूर्वी राजस्थान में कल बारिश देखने को मिल सकती है। बारिश की तीव्रता 16 जनवरी को बढ़ सकती है। बारिश की शुरूआत एक कंफ्लुएंस ज़ोन के कारण होगी। कंफ्लुएंस ज़ोन उत्तर-पश्चिमी शुष्क और ठंडी हवाओं के दक्षिण-पूर्वी आर्द्र हवाओं के मिलने के कारण बनने वाला है। यही बाद में एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के रूप में विकसित होगा। यह सिस्टम पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान पर बनेगा और बारिश को बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाएगा।

Image credit: firstpost

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES