[Hindi] आँधी और गरज के साथ बारिश से दिल्ली में मिलेगी राहत

May 31, 2015 5:29 PM | Skymet Weather Team

जम्मू व कश्मीर पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। हरियाणा के ऊपर बना एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी इस पश्चिमी विक्षोभ को और प्रभावी बनाएगा। इन मौसमी हलचलों के चलते दिल्ली और इसके आसपास के भागों में अगले 3 से 4 दिनों के दौरान धूलभरी आँधी चलने और गरज के साथ वर्षा होने के आसार हैं।

मौसम के इस बदले मिजाज़ से दिल्ली में 42-43 डिग्री सेल्सियस पर चल रहा तापमान गिरकर 38-39 तक आ जाएगा और 4 जून तक इसी स्तर पर बना रहेगा। इस बहुप्रतीक्षित बारिश और इससे गर्मी से राहत का स्काइमेट ने पहले ही अनुमान व्यक्त किया था।

इससे पहले 28 मई के आसपास मध्य और पश्चिमी पाकिस्तान में अच्छी बारिश दर्ज की गई। इससे चलते हवा में गर्मी कम हुई है और तुलनात्मक रूप से ठंडी तथा आर्द्र दक्षिण पश्चिमी हवाएँ दिल्ली और आसपास के भागों पर पहुंची। हवा में आए इस बदलाव से दिल्ली और इससे आसपास के शहरों में तापमान में हल्की कमी देखने को मिली। 45 डिग्री के ऊपर चल रहा पारा नीचे आया। शनिवार को सफदरजंग में 42.6 जबकि पालम में 44.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रेकॉर्ड किया गया।

OTHER LATEST STORIES