[Hindi] रेड अलर्ट: ओडिशा के पुरी, कोरापुट और कालाहांडी में बेहद भारी बारिश की संभावना, मजबूत हुआ डिप्रेशन

August 7, 2019 10:32 AM | Skymet Weather Team

Odisha rains

बीते कल, यानि 6 अगस्त को डिप्रेशन ने और मजबूत डिप्रेशन का रूप ले लिया है। इस प्रणाली की वजह से छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा और विदर्भ के दक्षिणी भागों में भारी बारिश की उम्मीद है। यहां तक कि, इन क्षेत्रों में भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

ओडिशा के तटीय इलाके में पहले से ही मध्यम से भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है। साथ ही, पुरी शहर में भारी बारिश देखी गई है। इसके अलावा, पुरी से सटे आसपास के क्षेत्रों में भी मध्यम बारिश हुई।

अब यह डीप डिप्रेशन पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा। जिसके कारण, ओडिशा के दक्षिणी जिलों में गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की उम्मीद है। वहीं, राज्य के कुछ जिलों में भारी बारिश भी देखे जा सकते हैं। खासकर कोरापुट, कालाहांडी और पुरी में इन बारिश का असर ज्यादा रहेगा।

8 अगस्त यानि कल से राज्य में मौसम की गतिविधियां कम हो जाएंगी क्योंकि डीप डिप्रेशन पश्चिम की ओर बढ़ेगा। जिसके बाद छत्तीसगढ़, विदर्भ और दक्षिणी मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश होने लगेगी।

Also, Read In English: Puri, Gajapati, Kalahandi, Koraput to receive extremely heavy rains as Depression intensifies

आगामी होने वाले संभवतः बारिश के कारण, ओडिशा के कई हिस्सों में बाढ़ भी आ सकती है। इस दौरान, स्थानीय बाढ़ की आशंका है, जिससे जन-जीवन अस्त व्यस्त हो जाएगा । इसके अलावा, व्यापक जलभराव और ट्रैफिक जाम से दैनिक जीवन में भी व्यवधान आ सकता है। ओडिशा के आंतरिक क्षेत्रों में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।

संक्षेप में अगर कहें तो, ओडिशा के दक्षिणी जिलों में आज यानि 7 अगस्त को बेहद भारी बारिश के लिए मौसमी स्थितियां अनुकूल है। इसके बाद तीव्रता कम हो जाएगी।

Image Credit: Odishatv

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES