Skymet weather

[Hindi] रेड अलर्ट जारी: बिहार के लिए फिर खतरा बन सकता है मॉनसून, बंद हुआ स्कूल और कॉलेज, अलर्ट पर प्रशासन

September 28, 2019 10:46 AM |

Floods in Bihar

बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर समेत कई जिलों में बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। खासकर उत्‍तर बिहार ज्‍यादा प्रभावित है। वहीं गंगा, गंडक, महानंदा आदि नदियां भी उफान पर हैं। बाढ़ से भी लोग त्राहिमाम कर रहे हैं।

इधर, शनिवार को भी भारी बारिश का अलर्ट को देखते हुए कई जिलों में सरकारी व प्राइवेट स्‍कूलों को बंद कर दिया गया है। वहीं, सीएम नीतीश कुमार ने भी आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट मोड में रहने को कहा है।

बिहार के लिए स्काइमेट मौसम पूर्वानुमान

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, राज्य में आज और कल यानि 28 और 29 सितंबर को भी बारिश जारी रहेगी। इस बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा होने का अनुमान है। भारी बारिश से ज्यादा परेशानी निचले इलाकों में रहने वालों लोगों के लिए होगी।

बता दें कि, बिहार में इससे पहले सितंबर का महीना लगभग शुष्क ही रहा था। राज्य में पिछले कई दिनों से बारिश की कोई गतिविधियां नहीं देखने को मिली थी। हालांकि, बीते कुछ दिनों से स्थितियाँ बदली हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान भी बिहार के ज़्यादातर हिस्सों में भारी से मूसलाधार बारिश रिकॉर्ड की गई है। राज्य के भागलपुर, पूर्णिया और पटना में भी मध्यम से भारी बारिश देखने को मिली। यही नहीं, पिछले 2-3 दिनों से राज्य में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है।

मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि, 30 सितंबर के राज्य में बारिश कि गतिविधियां धीरे-धीरे कम हो जाएगी।

कई जिलों में बंद रहेंगे स्‍कूल

मीडिया से मिल रही जानकारी के अनुसार, बिहार में अगले 48 घंटे में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए कई जिलों के प्रशासन ने स्‍कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, मुजफ्फरपुर में तीन दिनों के लिए स्‍कूलों को बंद किया गया है। मुजफ्फरपुर में जहां 28 से लेकर 30 सितंबर तक स्‍कूलों को बंद किया गया है। वहीं दरभंगा, पूर्णिया, भागलपुर, शेखपुरा आदि जिलों में केवल शनिवार को स्‍कूल बंद किया गया है। फिर रविवार को मौसम की स्थिति को देखते हुए आगे का निर्णय लिया जाएगा।

तटबंधों पर लगातार निगरानी का हिदायत

बारिश के अलर्ट को केंद्र में रख जल संसाधन विभाग ने अपने सभी अभियंताओं को कहा है कि वे तटबंधों पर निरंतर निगरानी रखें। बारिश की वजह से जलस्तर बढऩे की स्थिति में तटबंध पर दबाव बढ़ सकता है।

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भेजी गई

बाढ़ कि आशंका को देखते हुए उन सभी जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को भेज दिया गया है जिनके लिए अलर्ट हैैं। डीएम के निर्देश पर उन्हें प्रभावित इलाकों में भेजा जाएगा। आपदा प्रबंधन विभाग ने जिलाधिकारियों को कहा है कि पर्याप्त संख्या में नाव की व्यवस्था रखी जाए। ऐसा इसलिए जरूरी है कि अगर बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है तो प्रभावितों को तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सके।

इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

1. पश्चिम चंपारण 2. पूर्वी चंपारण 3. गोपालगंज 4. शिवहर 5. सीतामढ़ी 6. मधुबनी 7. दरभंगा 8. सुपौल 9. अररिया 10. किशनगंज 11. मुजफ्फरपुर 12. समस्तीपुर 13. मधेपुरा 14. सहरसा

Image Credit: TWC

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try