उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों पर पिछले 24 घंटों के दौरान भीषण वर्षा दर्ज की गई है। बारिश के चलते सामान्य जनजीवन व्यापक रूप में प्रभावित हुआ है। खासतौर पर जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कई इलाके ऐसे रहे जहां पर भीषण बारिश ने रिकॉर्ड तोड़े हैं। उत्तराखंड में भी कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई है।
कश्मीर व हिमाचल में रिकॉर्ड तोड़ बारिश
27 मार्च सुबह 8:30 से 28 मार्च सुबह 8:30 बजे के बीच यानी 24 घंटों की अवधि में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 153 मिलीमीटर की भीषण बारिश हुई है। इसके अलावा बनिहाल में 86 मिमी, काजीगुंड में 79 मिमी, जम्मू में 66 मिमी, मनाली में 42 मिमी, श्रीनगर में 37 मिमी, गुलमर्ग में 36 मिमी, देहरादून में 33 मिलीमीटर और टिहरी में 24 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा भुंतर में 17, नाहन में 16, मंडी में 11 और शिमला में 9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
जारी रहेगी बारिश
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस समय पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर की पूर्वी भागों और लद्दाख पर पहुंच गया है। इसके आगे बढ़ने के चलते अनुमान है कि पश्चिमी जम्मू कश्मीर में बारिश की गतिविधियों में कमी आ जाएगी, लेकिन पूर्वी कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में अगले 12 घंटों तक बारिश जारी रहेगी। उत्तराखंड में भी आज शाम तक कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं।
कल से पश्चिमी हिमालयी राज्यों में मौसम साफ हो जाएगा। पिछले दिनों की बारिश के कारण सामान्य से नीचे चला गया अधिकतम तापमान अब ऊपर जाएगा।
30 मार्च से फिर होगी बारिश
अनुमान है कि 30 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में जम्मू कश्मीर के पास आएगा। इस सिस्टम के चलते 30 मार्च की शाम से 2 अप्रैल तक जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश तथा लद्दाख में कई जगहों पर फिर से अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। उत्तराखंड में भी कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना रहेगी।
Image credit: The Dispatch
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।
देश भर का मौसम जानने के लिए देखें वीडियो