6 अक्टूबर को राजस्थान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे लेकिन इस बारिश से फसलों पर कुछ ख़ास असर दिखाई नहीं पड़ेगा। उम्मीद की जा रही है की आने वाले दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क ही रहेगा। हालांकि, दक्षिणी व दक्षिण-पश्चिमी के कुछ इलाकों में हल्की वर्षा देखने को मिल सकती है।
इस समय, राजस्थान में तापमान 33-34 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहे हैं जो कि जल्द ही बढ़कर 36-38 डिग्री के बीच आ सकते हैं और साथ ही उस समय तेज़ गर्मी व धूप भी रहने की संभावना है। हालांकि रात के समय मौसम शीतल बना रहेगा और तापमान 20 से 22 के बीच देखे जा सकते हैं।
फसल सलाह
किसानों को चाहिए की इस समय खड़ी फसलों में उचित नमी बनाए रखें अन्यथा उपज में कमी आ सकती है। सितंबर के आखिरी सप्ताह में हुई वर्षा बारानी क्षेत्रों में बिजाई के लिए बहुत लाभदायक है व चने की अगेती बिजाई करना अभी लाभदायक होगा।
नमी को देखते हुए अगेती चने की बुवाई अक्टूबर के प्रथम पखवाड़े में कर दें व बारानी क्षेत्रों में नमी को देखते हुए बिजाई 7 से 10 से.मी. गहराई पर करें। एक हेक्टर के लिए 60 से 80 कि.ग्रा. बीज पर्याप्त होगा।
बारानी क्षेत्रों में किसानो को सरसों की बिजाई 15 अक्टूबर तक कर देनी चाहिए। इन क्षेत्रों में बिजाई हेतु 4-5 किलो बीज प्रति हेक्टर पर्याप्त होता है। खरीफ की पक चुकी फसलों की तुरंत कटाई तुरंत कर लें व उचित जगहों पर संग्रहित करें।
Image Credit: NBT
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।