[Hindi] राजस्थान का साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान (29 सितंबर से 5 अक्टूबर) और किसानों के लिए फसल सलाह

September 29, 2019 7:36 PM | Skymet Weather Team

राजस्थान के अधिकांश हिस्सों का मौसम कई दिनों से शुष्क ही बना हुआ है। हालांकि दक्षिण पूर्वी जिलों में मध्यम वर्षा जारी है। मौसम विशेषज्ञों की माने तो, दक्षिणी और दक्षिण पूर्वी जिलों में वर्षा की गतिविधियां 29 और 30 सितंबर को और बढ़ सकती है। उसी समय पश्चिमी जिलों में भी छिटपुट बारिश होने की संभावना है।

जबकि, 2 से 5 अक्टूबर के बीच पश्चिमी तथा उत्तरी जिलों में जैसे की चुरू, बीकानेर, श्री गंगानगर, जोधपुर और जैसलमर में भी हल्की से मध्यम वर्षा की उम्मीद जताई जा रही है। हम यह कह सकते हैं की आगामी सप्ताह राजस्थान राज्य के लिए अच्छा साबित हो सकता है।

फसल सलाह

इस बीच पूर्वी जिलों के किसानो को सुझाव दिया जाता है की खड़ी फसलों में जल जमाव से बचने के लिए उचित उपाय करें, वहीं पश्चिमी ज़िलो के किसानो को सुझाव दिया जाता है की खड़ी फसलों में उचित नमी बनाए रखें।

देश भर के मौसम का पूर्वानुमान जानने के लिए देखें वीडियो:

किसानो को चाहिए की मटर की अगेती किस्मों की बुवाई अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक कर दें। एक हेक्टर के लिए 80-100 कि.ग्रा. बीज पर्याप्त माना जाता है। सीमित नमी वाले बारानी क्षेत्रों में तारामीरा की बुवाई की जा सकती है। इसकी बुवाई नमी की उपलब्धि के आधार पर सितम्बर के अन्तिम सप्ताह से अक्टूबर के दूसरे सप्ताह के बीच कर दें। साथ ही एक हेक्टर की बिजाई के लिए 5 कि.ग्रा. बीज पर्याप्त होता है। हमारे किसान भाइयों और बहनों को यह सुझाव होगा की बिजाई कतारों में 40 - 45 से.मी. की दूरी पर ही करें।

Image Credit: Hindustan Times

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।

OTHER LATEST STORIES