राजस्थान के अलग-अलग भागों में पिछले कई दिनों से गरज के साथ हल्की बारिश देखी गई। बारिश की तीव्रता में काफी अंतर रहा, यानि कहीं हल्की से मध्यम बारिश हुई तो कुछ भागों में मध्यम से भारी बौछारें भी दर्ज की गईं। कन्वेस्टिव क्लाउड बनने की वजह से राज्य के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि भी हुई। अब मौसम बदल गया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 28 फरवरी से 1 मार्च के बीच समूचे राजस्थान में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। उसके बाद 2 मार्च से राजस्थान में बारिश का एक नया दौर शुरू हो सकता है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में 2 मार्च को आएगा। इसके प्रभाव से राजस्थान के पश्चिमी भागों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनेगा। यही नहीं इस सिस्टम से एक ट्रफ भी उत्तरी मध्य प्रदेश तक विकसित होगी।Also read this in English:Rajasthan to witness dry weather; next rain episode begins from March 2स्काईमेट का अनुमान है की इन्हीं मौसमी सिस्टम की वजह से ,राजस्थान के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में 2 मार्च को गरज के साथ अच्छी बारिश हो सकती है। इस दौरान राज्य के पूर्वी शहरों में भी 2 मार्च को अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।माना जा रहा है कि जैसे-जैसे ट्रफ पूर्वी दिशा में आगे बढ़ेगी 3 मार्च से बारिश पूर्वी राजस्थान में और बढ़ जाएगी।
राजस्थान के ज़्यादातर इलाकों में 3 मार्च को बारिश होगी। हालांकि राज्य के पश्चिमी भागों में बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी। बारिश देने वाले सभी मौसमी सिस्टम 4 मार्च को पूर्वी दिशा में आगे राजस्थान से बढ़ जाएंगे जिससे पूरे राजस्थान में मौसम एक बार फिर से शुष्क हो जाएगा। बारिश बंद होने के बाद सर्दी की वापसी की उम्मीद है। अनुमान है कि 4 मार्च को ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाओं के शुरू होने से राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान एक बार फिर से कम हो जाएगा जिससे सुबह और रात के समय सर्दी काफी बढ़ जाएगी।Image credit: Rajasthan Aboutकृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार:skymetweather.comअवश्य लिखें।