[Hindi] राजस्थान का मौसम: सितंबर में सामान्य से 40% अधिक बारिश के बाद अक्टूबर का आगाज़ भी बारिश के साथ

October 3, 2019 4:37 PM | Skymet Weather Team

मॉनसून 2019 राजस्थान के लिए काफी अच्छा रहा है। इस साल पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में अच्छी बारिश हुई है। पूर्वी राजस्थान में सामान्य से 53% अधिक और पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से 19% अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई है। पूरे राज्य का बारिश का आंकड़ा सामान्य से 40% ऊपर रहा।

आमतौर पर मॉनसून की वापसी के बाद राजस्थान में बारिश में भारी कमी आ जाती है क्योंकि मॉनसून की वापसी सबसे पहले यहीं से शुरू होती है। हालांकि इस बार राजस्थान में अच्छी बारिश देने के बाद भी मॉनसून ने राजस्थान को अलविदा नहीं कहा है। पिछले दो वर्षों में भी मॉनसून की वापसी में देरी हुई थी। वर्ष 2018 में मॉनसून 29 सितंबर को लौटा था जबकि 2017 में इसने 27 सितंबर को राजस्थान को अलविदा कहा था। इस साल मॉनसून अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में वापस लौट सकता है।

देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें वीडियो:

वर्ष 2018 में जब मॉनसून वापस लौट गया था तब अक्टूबर के पहले हफ्ते में राजस्थान में बहुत कम बारिश हुई थी। इस दौरान पूर्वी राजस्थान में पिछले वर्ष 6.8 मिमी औसत बारिश की तुलना में महज़ 1 मिमी बारिश हुई थी। इसी तरह पश्चिमी राजस्थान में 2.4 मिमी के बदले मात्र 0.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी। इससे उलट इस साल पश्चिमी राजस्थान में अक्टूबर के शुरुआती दो दिनों में 5.2 मिमी और पूर्वी राजस्थान में 19.5 मिमी बारिश हुई है।

English Version: Rajasthan Weather: After 40 per cent excess rain in September, October begins on a rainy note

राजस्थान पर अभी भी बारिश इसलिए हो रही है क्योंकि यहाँ एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। अगले 48 घंटों तक यह सिस्टम इसी तरह प्रभावी रहेगा जिससे उम्मीद है राजस्थान के कुछ शहरों में हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश होती रहेगी। यानि 3-4 अक्टूबर को अधिक स्थानों पर बारिश होगी उसके बाद 5-6 अक्टूबर को बारिश का दायरा सीमित हो जाएगा।

7 अक्टूबर के बाद से मौसम साफ होने लगेगा जिससे मॉनसून की वापसी का रास्ता साफ होने लगेगा।

Image credit: DNA

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

OTHER LATEST STORIES