राजस्थान में ब्रेक मॉनसून की स्थिति होने के कारण पिछले कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञ के अनुसार, आने वाले एक सप्ताह तक राजस्थान में बारिश की संभावना काफी कम है।
राज्य में शुष्क मौसम बने रहने और बारिश की गतिविधियां नहीं होने के पीछे सबसे बड़ी वजह है सीजनल ट्रफ रेखा। यह ट्रफ रेखा अभी भी उत्तरी भागों में ही बनी रहेगी। जिसके कारण, राजस्थान में सतही दक्षिण-पश्चिम हवाएं चलती रहेगी लेकिन, 5-7,000 फ़ीट की ऊंचाई पर हवाएं की दिशा पश्चिमी या उत्तर-पश्चिमी बनी रहेगी।
इस दौरान राज्य के पिलानी, धौलपुर, भरतपुर, अलवर और सवाई माधोपुर के हिस्सों में हल्की वर्षा संभव है।जबकि, गंगानगर और हनुमानगढ़ के हिस्सों में भी छिटपुट वर्षा की संभावना बनी रहेगी। हालांकि, राज्य के पश्चिमी जिले जिनमें बीकानेर, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, जालौर, सिरोही तथा पाली में अगले कई दिनों तक मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है।
बारिश की आंकड़ों की बात करें तो, राजस्थान के पूर्वी भागों में 15 जुलाई तक सामान्य से 16 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। वहीं, पश्चिमी भागों में इसके विपरीत 44 प्रतिशत सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड की गयी है।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, अगले एक सप्ताह के दौरान पश्चिमी राजस्थान में बारिश की कमी के आंकड़ों में वृद्धि देखने को मिलेगी तथा राजस्थान के पूर्वी भागों में जो सामान्य से अधिक बारिश का आंकड़ा है वह भी घटकर कम हो जायेगा।
राजस्थान में मॉनसून की स्थिति की बात करें तो, इस समय तक राज्य के बाड़मेर, जोधपुर और चूरू में मॉनसून का आगमन हुआ है। जबकि, गंगानगर, बीकानेर और जैसलमर सहित राज्य के बाकी हिस्सों को लगभग एक सप्ताह का लम्बा इंतज़ार करना पड़ सकता है।
Image credit:TWC
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।