[Hindi] राजस्थान में आज भी बारिश जारी रहने के आसार, कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना

July 28, 2019 11:15 AM | Skymet Weather Team

Updated on 28 July: राजस्थान में आज भी बारिश जारी रहने के आसार, कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना

राजस्थान के लगभग अधिकांश हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान, गरज के साथ व्यापक बारिश दर्ज की गई। उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान राजधानी जयपुर में 39 मिमी, अजमेर में 55 मिमी बारिश हुई। जोधपुर का पश्चिमी जिला जहां अत्यधिक वर्षा की कमी रिकॉर्ड की गई थी, वहां भी 39 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। इसके अलावा, जैसलमेर में 27 मिमी, बाड़मेर में 2 मिमी, उदयपुर में 35 मिमी जबकि कोटा में 152 मिमी की बेहद भारी वर्षा दर्ज की गई।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि, राजस्थान में बारिश की गतिविधियां अभी जारी रहेगी तथा आने वाले 2 दिनों तक राज्य के ज्यादातर भागों में भारी से मूसलाधार बारिश की उम्मीद है। आज यानि रविवार को बारिश की तीव्रता राजस्थान के दक्षिण और दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में ज्यादा रहेगी। कुछ स्थानों पर तीव्रता 100 मिमी से भी अधिक हो सकती है।

राज्य के बाड़मेर, जालोर, सिरोही, पाली, राजसमंद, उदयपुर, भीलवाड़ा, जैसलमेर, प्रतापगढ़, जोधपुर, अजमेर, बूंदी और टोंक जैसे कुछ स्थानों पर आज भारी बारिश हो सकती है।

Updated on 27 July: राजस्थान के दक्षिणी भागों में भारी बारिश के आसार, हो सकता है बाढ़ का खतरा

राजस्थान के पूर्वी इलाकों में बीते कुछ दिनों से अच्छी बारिश हो रही है। वहीं बीते 24 से 48 घंटों के दौरान, यहां हुई भारी बारिश के कारण आंकड़ों में 2 प्रतिशत की अधिकता दर्ज की गयी है। जबकि पश्चिमी राजस्थान में कम बारिश के कारण आंकड़ों में 38 प्रतिशत की कमी दर्ज हुई है।

पिलानी, चूरू और सीकर समेत पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में बीते 24 घंटों में भारी से अति भारी बारिश देखने को मिली है। इस दौरान, जयपुर में सबसे अधिक 84 मिलीमीटर, अजमेर में 64.2 मिमी और चित्तौरगढ़ में 31 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मॉनसून ट्रफ रेखा फलौदी से पूर्वी भारत के इलाकों तक फैली हुई है। जो कि दक्षिणी दिशा की की ओर बढ़ सकती है। इसके अलावा दक्षिणी उत्तर प्रदेश के भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। जो कि मॉनसून ट्रफ की ओर बढ़ सकता है। मौसमी सिस्टमों की इन हलचलों के कारण बारिश की गतिविधियां अब राज्य के दक्षिणी भागों में दिख सकती हैं। इससे बारिश की कमी के आंकड़ों में कुछ सुधार होने के आसार हैं।

Also Read In English: Torrential rains to batter parts of Rajasthan, Udaipur, Pali, Barmer on alert

इस दौरान भीलवाड़ा, पाली, राजसमंद, उदयपुर, सिरोही, जालोर और बारमेर में मध्यम से भारी तथा डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। इन गतिविधियों के चलते दक्षिणी राजस्थान में लोगों को आज यानि 27 जुलाई और कल यानि 28 जुलाई जल-भराव और बाढ़ की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। वहीं जयपुर, टोंक और सीकर में बाढ़ जैसी स्थितियों के कारण आम जनजीवन प्रभावित है।

Image Credit: DNA India

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें

OTHER LATEST STORIES