[Hindi] दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा में बारिश शुरू, 2 दिन और बारिश की संभावना

March 2, 2019 7:02 PM | Skymet Weather Team

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में एक बार फिर से गरज के साथ हल्की बारिश होने लगी है। धीरे-धीरे तीव्रता के साथ बारिश की गतिविधि 4 मार्च तक जारी रहने की उम्मीद है। ये रुक-रुक कर हो रही बारिश प्रकृति में कुछ स्थानो में होगी। हालांकिइस दौरान एक दो स्थानों पर भी भारी बारिश देखी जा सकते हैं। दिल्लीगुरुग्रामनोएडाफरीदाबाद और गाजियाबाद में कुछ जगहों में गतिविधियाँ भी संभव हैं।

इन बारिश के दौरानदिन के तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट होने की संभावना हैजबकि न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है। 5 मार्च सेन्यूनतम तापमान में एक बार फिर गिरावट आएगी। लेकिन, 7 मार्च से पारा चढ़ना शुरू हो जाएगा और अंत में गर्मियां शुरू हो जाएंगी।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसारयह सर्दियों की बारिश का आखिरी अच्छा दौर है। एक ताज़ा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हवाओं का एक चक्रवात मैदानी इलाकों पर प्रेरित किया है। दोनों प्रणालियों के चलते, दिल्ली एनसीआर पीआर वर्षा देखी जाएगी।

प्रदूषण की बात करें तो यह स्तर संतोषजनक से मध्यम श्रेणी में मँडरा रहा है। ये बारिश आने वाले चार से पांच दिनों तक इन स्तरों को बनाए रखने में मदद करेगी। हम यह कहकर निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि सर्दी के मौसम की समाप्ति इस बार बारिश के कारण प्रदूषण मुक्त होगी।

Image Credit: WordPress.com

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES