बीते कई दिनों से दिल्ली और एनसीआर के शहरों में मौसम शुष्क बना हुआ है। इसके चलते प्रचंड धूप गर्मी का नया कीर्तिमान बना रही है। दिल्ली में 28 अगस्त को दिन में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक है।
इसी तरह न्यूनतम तापमान में सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस ऊपर रहा और यह 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह स्थितियाँ पिछले एक सप्ताह से देखने को मिल रही हैं। इससे पहले दिल्ली और एनसीआर के शहरों के लिए अगस्त महीना अच्छा रहा था क्योंकि अगस्त में ही दिल्ली, नोएडा, गाज़ियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में इस साल की सबसे अच्छी बारिश हुई थी।
इसे भी पढ़ें:अगस्त महीने का छठा निम्न दबाव विकसित,मध्य भारत सहित दिल्ली में देगा मॉनसून वर्षा
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अब मौसम बदलने वाला है। सितंबर के पहले सप्ताह में दिल्ली में बारिश होगी। मॉनसून ट्रफ अभी दक्षिणी राजस्थान और मध्य प्रदेश से होकर गुज़र है। अब यह उत्तर में जाएगी। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हुआ है। यह सिस्टम उत्तर-पश्चिमी दिशा में पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक आएगा।
देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें विडियो:
<span data-mce-type="bookmark" style="display: inline-block; width: 0px; overflow: hidden; line-height: 0;" class="mce_SELRES_start"></span>
मौसमी सिस्टमों में बदलाव के चलते 30 अगस्त की शाम से दिल्ली और एनसीआर में बारिश की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। अनुमान है कि 31 अगस्त से बारिश की तीव्रता और इसका दायरा बढ़ेगा। उम्मीद है कि रुक-रुक कर मॉनसून वर्षा 2 सितंबर तक जारी रहेगी। बारिश के चलते तापमान में निश्चित तौर पर गिरावट देखने को मिलेगी।
उसके बाद अगले दो-तीन दिनों के दौरान मॉनसून कमजोर हो जाएगा और महज़ एक-दो स्थानों पर बारिश होगी। लेकिन 5 और 6 सितंबर से मॉनसून वर्षा फिर से बढ़ने की संभावना है। यानि सितंबर का पहला हफ्ता राष्ट्रीय राजधानी के लिए रिमझिम मॉनसूनी बौछारों वाला होगा।
Image credit: The Indian Express
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार:skymetweather.comअवश्य लिखें।