मार्च से मई तक भारत में प्री-मॉनसून वर्षा का दौर होता है। कह सकते हैं कि देश के कई हिस्सों में प्री-मॉनसून सीजन का स्वागत अच्छी बारिश के साथ हो रहा है। हालांकि देश के पश्चिमी हिस्सों में मौसम साफ और शुष्क है जबकि उत्तर, मध्य, पूर्वी और दक्षिणी भागों में कई जगहों पर गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं और अगले 2-3 दिनों तक जारी रहेंगी।
उत्तर प्रदेश में लंबे समय के बाद लगभग सभी इलाकों में वर्षा देने के लिए मौसम पूरी तैयारी कर चुका है। आज रात से राज्य के पश्चिमी और मध्य जिलों में गरज के साथ बारिश शुरू हो जाएगी जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के भागों में 10 मार्च की शाम या रात से बारिश देखने को मिलेगी। यानि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से पूर्वी उत्तर प्रदेश तक 9 से 11 मार्च के बीच अच्छी बारिश होने की संभावना है।
इस समय उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों के पास एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इसके प्रभाव से विकसित हुआ चक्रवाती सिस्टम मैदानी राज्यों में है साथ ही एक ट्रफ रेखा पंजाब से पश्चिम बंगाल तक विकसित हो गई है। इन्हीं सिस्टमों के चलते उत्तर प्रदेश में बारिश देखने को मिलेगी।
इस बीच पहले से ही राज्य के कुछ हिस्सों में पारा कम हो गया है, जो बीते कुछ दिनों से ऊपर के रुझान पर था। पश्चिमी और मध्य भागों में तापमान घटकर सामान्य के आसपास आ गया है। लखनऊ में अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। हालांकि पूर्वी भागों में अभी भी पारा सामान्य से अधिक बना हुआ है। वाराणसी में दिन का तापमान सामान्य से 1 डिग्री ऊपर 32 और न्यूनतम तापमान 3 डिग्री अधिक 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
बारिश की संभावना को देखते हुए हमारा अनुमान है कि मेरठ से लेकर लखनऊ, इलाहाबाद, कानपुर और वाराणसी में तापमान में कमी आएगी और मौसम सुहावना हो जाएगा। होली के दिन समूचे उत्तर प्रदेश में सुबह और रात के समय अच्छी ठंडक रहेगी जबकि दिन में शीतलता महसूस की जा सकती है।
Image credit: The Financial Express
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।