[Hindi] उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी

July 17, 2022 11:29 AM | Skymet Weather Team

छत्तीसगढ़ और उड़ीसा दोनों ही राज्यों को 1 जून से 16 जुलाई के बीच सामान्य वर्षा मिली है। ओडिशा को एक प्रतिशत अधिक तथा छत्तीसगढ़ को सामान्य से 11% अधिक वर्षा मिल चुकी है। बंगाल की खाड़ी में लगातार बनने वाले निम्न दबाव के क्षेत्रों के प्रभाव से इन दोनों राज्यों को पिछले कई दिनों से लगातार अच्छी बारिश मिल रही है।

एक नया निम्न दबाव का क्षेत्र ओडिशा के तट पर बना है जो उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा तथा अगले 2 या 3 दिनों के दौरान उड़ीसा तथा छत्तीसगढ़ के कई भागों को व्यापक वर्षा देगा। यह वर्षा की गतिविधियां 21 जुलाई तक जारी रहेगी हालांकि बीच-बीच में कुछ कमी आ सकती है।

जून के महीने में इन दोनों राज्यों को बहुत अच्छी बारिश नहीं मिली थी परंतु जुलाई का महीना दोनों राज्यों के लिए काफी अच्छा साबित हो रहा है। सामान्यतः ओडिशा और छत्तीसगढ़ को अच्छी बारिश तब मिलती है जब उत्तर पश्चिम या मध्य पश्चिम बंगाल की खाड़ी में कोई निम्न दबाव का क्षेत्र बनता है तथा मानसून की अक्षर रेखा का पूर्वी सिरा दक्षिण की ओर आता है। जुलाई के महीने में यही देखा गया है।

एक के बाद एक दम दबाव बन रहे हैं जो मानसून की रेखा को दक्षिण की ओर छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के ऊपर बनाए हुए हैं। अगले दो दिनों में निम्न दबाव का क्षेत्र मध्य प्रदेश की ओर आगे बढ़ जाएगा। परंतु मानसून की रेखा का पूर्वी सिरा 21 या 22 जुलाई तक छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के ऊपर बना रहेगा। अगले 3 या 4 दिनों तक जारी रहने वाली बारिश के प्रभाव से दोनों राज्यों में वर्षा का अनुपात बढ़ सकता है।

OTHER LATEST STORIES