कुछ दिनो पहले तक दिल्ली में काफी कम बारिश बारिश हुयी थी और सिर्फ कुछ अवसरों पर ही अच्छी बारिश देखने को मिली।
हालांकि पिछले दो दिनों से, दिल्ली और एनसीआर के इलाकों जैसे की गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोएडा में लगातार भारी बारिश हो रही है।
कल हुयी भारी बारिश की वजह से तमाम इलाकों में जगह-जगह पानी भर गया। इससे तमाम लोगों, खासकर ऑफिस जाने वालों को सबसे ज्यादा दिक्कतें पेश आयीं। क्यूंकि लंबे ट्रैफिक जाम में फंसने की वजह से उनका काफी वक़्त जाया हुआ।
गुरुवार को सुबह 8:30 बजे से पिछले 24 घंटों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में चारो तरफ भारी बारिश हुयी। सफदरजंग मौसम विज्ञान केंद्र में 45.8 मिमी बारिश दर्ज की गयी, जबकि आया नगर में 41.9 मिमी, नरेला में 54 मिमी, पालम में 37.4 मिमी वहीं रिज में 46.2 मिमी वर्षा रिकॉर्ड हुयी।
[yuzo_related]
इलाके में सक्रिय मौसम प्रणालियों की वजह से हालिया बारिश हुयी है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में पश्चिमी विछोभ सक्रिय है। मानसून की अक्षीय रेखा भी इसके नजदीक आगे बढ़ रही है।
बारिश का दौर आज भी जारी रहा। सुबह अच्छी बारिश हुयी जिससे यातायात व्यवस्था आज भी पटरी से उतर गयी। स्काईमेट वेदर के मौसम वैज्ञानिको के अनुसार, दिल्ली में आज भी बारिश जारी रहने की उम्मीद है लेकिन कल की तरह मूसलाधार वर्षा नहीं होगी।
वास्तव में, बारिश कुछ हद तक कम हो जाएगी, लेकिन थोड़ी-थोड़ी देर के अंतराल के पश्चात, हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।
Image Credit: Twitter
Any information taken from here should be credited to skymetweather.com