[Hindi] उत्तर भारत में बारिश बन रही गर्मी की राह में बाधा

March 12, 2019 2:00 PM | Skymet Weather Team

उत्तर भारत में मार्च की शुरुआत से ही ऋतु बदल जाती है। बारिश और सर्दी में कमी आ जाती है। इस बार भी गर्मी आने को बेताब है, लेकिन बारिश है जो गर्मी के पैरों में बेड़ियां लगारही है।पिछले कई दिनों से तापमान जैसे ही ऊपर जाने लगता है गर्मी थोड़ी सी बढ़ती है, बारिश का एक झोंका आता है और उसके बाद उत्तर भारत से ठंडी हवाएं चलती हैं जिससे तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है और स्थितियाँ फिर से बदल जाती हैं।

यही वजह है कि मार्च का पहला पखवाड़ा बीतने को है लेकिन अभी तक दिल्ली, आगरा, अमृतसर, हिसार, चंडीगढ़, सोनीपत, पानीपत, मुरादाबाद, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद जैसे तमाम शहरों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है। कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 से 15 डिग्री के स्तर को पार नहीं कर पा रहा है।पिछले 48 घंटों के दौरान मैदानी क्षेत्रों में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद 12 मार्च को ठंडी हवाओं का असर दिखा जिससे उत्तर भारत के कई शहरों में दिन और रात के तापमान में गिरावट हुई और सुबह व रात में सर्दी बढ़ गई।

अनुमान है कि 24 घंटों के अंतराल के बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ 13 मार्च को उत्तर भारत में पहुंचेगा और मैदानी इलाकों पर एक चक्रवर्ती हवाओं का क्षेत्र विकसित होगा, जिसके कारण 13 से 14 मार्च के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली,उत्तर और पश्चिमी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के मध्य भागों तक बारिश देखने को मिलेगी।

इस बदलाव के कारण एक बार फिर से 13 से 15 मार्च के बीच दिन में तापमान और गिरेगा।बारिश बंद होने के बाद 15 मार्च से ठंडी हवाएं चलेंगी जिससे रात के तापमान में गिरावट होगी।न्यूनतम तापमान में कम आने के कारण उत्तर भारत के ज्यादातर शहरों में फिर से अच्छी सर्दी महसूस की जा सकती है, जो मार्च महीने के मध्य में बिल्कुल असामान्य मौसम कहा जाएगा।

Image Credit: BBC

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES