पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के लखनऊ, बरेली और वाराणसी सहित बिहार के पटना और गया में अलग-अलग स्थानों पर बादलों की गर्जना के साथ हल्की बारिश देखी गयी।
दोनों राज्यों में बारिश का मौसम उत्तर भारत की पहाड़ियों पर बने पश्चिमी विक्षोभ और उत्तर प्रदेश से बिहार तक फैले ट्रफ के कारण बना है। इस समय यह ट्रफ रेखा पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर कमजोर हो गई है। हालांकि, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के पूर्वी भागों पर अभी भी ट्रफ रेखा सक्रिय है।
स्काईमेट का अनुमान है कि गोरखपुर, सुल्तानपुर, वाराणसी और इलाहाबाद सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश आज भी जारी रह सकती है। इसके अलावा बिहार के भी अधिकांश हिस्सों में हल्की बारिश जारी रहने के आसार हैं। एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश की भी संभावना है।
बिहार के लिए मौसमी चेतावनी : अगले 12 घंटों के दौरान अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, गया, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, कैमूर (भभुआ), कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मुंगावली, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, पटना, पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, सारण, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, सिवान, सुपौल और वैशाली के कुछ हिस्सों में मध्यम से तेज़ हवाओं और बादलों की गर्जना के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
Also Read In English : Patna, Gorakhpur, Gaya, Varanasi and Allahabad to witness rains
हालांकि यह सिस्टम कमज़ोर है जिसके कारण इन दोनों राज्यों में भारी बारिश की उम्मीद नहीं है। साथ ही ओलावृष्टि जैसी गतिविधियां भी नहीं होंगी। कह सकते हैं कि अगले 12 घंटों के दौरान संभावित बारिश से फसलों को नुकसान नहीं होगा, जो किसानों के लिए राहत की बात है। उत्तर प्रदेश में 27 मार्च से मौसम साफ हो जाएगा। जबकि बिहार में कुछ स्थानों पर 27 मार्च को भी हल्की बारिश जारी रह सकती है।
image credit : R.tidings
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।