दक्षिणपश्चिम मानसून 2018 राजस्थान के लिए संतोषजनक नहीं रहा। बारिश कम हुई और सूखे जैसे हालात उत्पन्न हुए। मुश्किल ये है की अक्टूबर के महीने में भी हालात में परिवर्तन होता दिखाई नहीं पड़ रहा है। राजस्थान में आम तौर पर मध्य पाकिस्तान और आस-पास के हिस्सों में बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र की वजह से बारिश होती है।
कुछ इसी तरह की स्थिति वर्तमान में दिखाई पड़ रही है। पश्चिम राजस्थान और इसके आस-पास के इलाकों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र देखा जा रहा है। इस मौसमी प्रणाली की वजह से बना ट्रफ मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में आगे बढ़ रहा है। इस वजह से, राजस्थान के पश्चिमी किनारे पर स्थित जैसलमेर में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश देखी गई। इस महीने पश्चिम राजस्थान में हुई ये पहली बारिश थी।
हम उम्मीद करते हैं कि राजस्थान के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों में अगले 24 घंटों तक बादल छाये रहेंगे। हालांकि इस दौरान होने वाली बारिश ज्यादा तेज नहीं होगी। देश के इस पश्चिमी राज्य में न केवल बहुत हल्की बारिश होगी बल्कि ये सिर्फ गिने चुने इलाकों तक ही सीमित रहेगी। एक और महत्त्वपूर्ण बात ये है की बारिश की अवधि भी बेहद कम होगी यानि बहुत थोड़ी देर के लिए ही बारिश की बूंदे इस रेगिस्तानी राज्य को भिगोयेंगी।
जिन इलाकों में बारिश होगी वहां तापमान गिर सकता है। इस बीच उत्तरी राजस्थान में मौसम शुष्क और गर्म रहेगा।
ये हल्की बारिश मिट्टी की नमी बढ़ाने या जल संचय में मदद करने के लिहाज से किसी भी तरह से मुफीद साबित नहीं होगी। फसलों की कटाई पहले ही हो चुकी है, इसलिए किसानों को फिक्र करने की आवश्यकता नहीं है। इसके विपरीत बारिश होने की वजह से उस इलाके के निवासियों को चिलचिलाती गर्मी से क्षणिक राहत अवश्य मिलेगी।
Image Credit: Rajasthan Tourism Beat - WordPress.com
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।