[Hindi] होली में पंजाब, हरियाणा के हिस्सों में बारिश के आसार, दिल्ली में छाए रहेंगे बादल

March 20, 2019 3:57 PM | Skymet Weather Team

स्काईमेट द्वारा किये गए पूर्वानुमान के मुताबिक़ इस समय पंजाब और हरियाणा में बारिश हो रही है।जम्मू और कश्मीर पर नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण , पंजाब और इसके आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी सक्रिय हुआ है। इन मौसम प्रणालियों के कारण, पंजाब के उत्तरी जिलों जैसे अमृतसर और इसके आस-पास के इलाकों में बारिश पहले ही हो चुकी है।

इस समय अगर पंजाब और हरियाणा के मौसम की स्थिति की बात करें तो, इन क्षेत्रों के अधिकांश हिस्सों में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं। इस मौसम प्रणाली की वजह से उम्मीद है कि इन दोनों राज्यों के उत्तरी जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश होगी। हालांकि, पंजाब में बारिश की तीव्रता ज्यादा रहने के आसार हैं।

Also Read In English : Punjab, Haryana to witness a wet Holi, Delhi NCR to settle with cloudy one

स्काईमेट का अनुमान है कि, होली के दिन यानि 21 मार्च तक इन राज्यों के दक्षिणी हिस्सों में भी अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ वर्षा की गतिविधियाँ देखने को मिलेंगी।यानि होली पर एक ओर रंगों की बौछार होगी तो दूसरी ओर बादलों की बौछारें भी आपको गीला कर सकती हैं।

राजधानी दिल्ली की मौसम की अगर बात करें तो, दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में अगले 24 घंटों तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। बादल छाए रहने के कारण यहां का तापमान कम रहेगा। हालांकि, होली की सुबह यानि 21 मार्च को यहां बारिश हो सकती है जिसके कारण दिल्ली और आसपास के इलाके में भी रंगों की बौछार के साथ बादलों की बौछारें भी दिख सकती है।

22 मार्च के बाद पश्चिमी विक्षोभ दूर चले जाएँगे जिसके बाद बारिश की यह गतिविधियां रुक जाएंगी। बारिश बंद हो जाने के बाद मौसम साफ हो जाएगा और इन क्षेत्रों में तापमान एक बार फिर से बढ़ना शुरू हो जाएगा।

image credit : The Hindu 

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें। 

OTHER LATEST STORIES