[Hindi] दिल्ली में 24 घंटों तक वर्षा के आसार; सड़कों पर बढ़ सकता है जाम

August 9, 2017 12:11 PM | Skymet Weather Team

दिल्ली में 7 अगस्त से सक्रिय हुआ मॉनसून अगले 24 घंटों तक राजधानी और आसपास के भागों में प्रभावी बना रहेगा। इससे पहले सोमवार को भारी बारिश के चलते यातायात थम सा गया था। यूं तो राजधानी में सोमवार का दिन यातायात में भारी जाम के लिए भी याद किया जाता है लेकिन भारी बारिश से यह समस्या और बढ़ जाती है।

दिल्ली और इससे सटे शहरों में कल भी कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई।मंगलवार सुबह 8:30 बजे से पिछले 24 घंटों के दौरान, सफदरजंग में 6 मिमी बारिश हुई।पालम में भी 4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

बुधवार को भी सुबह से ही दिल्ली के आसमान पर बादल छाए हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी के कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश की गतिविधियां शुरू भी हो चुकी हैं। दिल्ली के मशहूर इलाके चाँदनी चौक और इसके आसपास के भागों में भी बारिश देखने को मिली। दिल्ली और एनसीआर के अन्य हिस्सों में घने बादल छाए हुए हैं।

[yuzo_related]

मॉनसून की अक्षीय रेखा दिल्ली के आसपास बनी हुई है इसके चलते इन भागों में मॉनसून सक्रिय बना हुआ है। मॉनसून ट्रफ इस समय पंजाब से हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार होते हुए बंगाल की खाड़ी तक पहुँच रही है। अगले एक-दो दिनों तक मॉनसून ट्रफ की स्थिति में विशेष परिवर्तन संभावित नहीं है। विशेषकर मॉनसून ट्रफ के पश्चिमी सिरे में।

इस मौसमी परिदृश्य के बीच स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का आंकलन है कि दिल्ली और इससे सटे शहरों नोएडा, गाज़ियाबाद, गुरुग्राम और फ़रीदाबाद में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश जारी रह सकती है। इन भागों में कहीं बारिश की तीव्रता काफी अधिक हो सकती है तो कहीं कम। अगले 24 घंटों के बादराष्ट्रीय राजधानी में बारिश में कमी आने की संभावना है।

Image Credit: The Indian Express

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES