लगातार बन रहे पश्चिमी विक्षोभ के बाद अब फिर एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की पहाड़ी भागों के ऊपर बन रहा है। इस मौसम प्रणाली की वजह से उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी सक्रीय है।
स्काईमेट के द्वारा किये गए पूर्वानुमान के मुताबिक़, पिछले 24 घंटों के दौरान, जम्मू-कश्मीर के अधिकांश हिस्सों के साथ साथ हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बर्फ़बारी देखी गयी।
जम्मू-कश्मीर की ओर बढ़ रहे एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी मौसमी गतिविधियां बढ़ सकती हैं। इसकी वजह से आज, यानी 20 मार्च को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में इन मौसम गतिविधियों की तीव्रता बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि, उत्तराखंड में केवल गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
अगले 24 घंटो में जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश सहित उत्तराखंड के हिस्सों में अच्छी बारिश हो सकती है। साथ ही, कुछ स्थानों पर बर्फबारी का भी अनुमान है। बता दें कि, साल के इस समय में पश्चिमी विक्षोभ अक्सर कमजोर ही होता है इसलिए बर्फ़बारी इन पहाड़ी राज्यों के ऊपरी क्षेत्रो तक ही सीमित रहेगी।
Also Read In English : Rain in Haridwar, Nainital, Jammu, Kullu, Shimla, Leh, Srinagar to continue, snowfall likely in upper reaches
मौसमी चेतावनी : अगले 24 घंटो के दौरान अनंतनाग, बडगाम, बांदीपोर, बारामूला, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी, डोडा, गांदरबल, जम्मू, कारगिल, जम्मू और कश्मीर , बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल और स्पीति, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, कुपवाड़ा, लेह (लद्दाख), पुलवामा, पंच, राजौरी, रामबन, रियासी, सांबा, शुपियन, श्रीनगर और उधमपुर में गरज़ और तेज़ हवा के साथ बारिश और बर्फ़बारी होने की उम्मीद है।
इन क्षेत्र को प्रभावित करने वाला यह 5वां पश्चिमी विक्षोभ, मार्च के महीने के लिए भी अंतिम होगा। अगर हम जनवरी की शुरुआत से लेकर अब तक की गिनती करें तो कुल 19 पश्चिमी विक्षोभों ने पश्चिमी हिमालय को प्रभावित किया है। उत्तर पश्चिमी मैदानों और पहाड़ियों पर विस्तारित पश्चिमी विक्षोभों की इस स्थिति के कारण हीं सर्दियों का मौसम भी देर तक बढ़ गया है।
अब इन प्रणालियों की तीव्रता धीरे-धीरे कम होने लगेगी, जिसके बाद इसका असर पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों तक ही प्रभावी होगी। इन बर्फ़बारी और बारिश की घटनाओ के कारण उत्तरी भारत के तीनो राज्यों में अगले कुछ दिनों तक मौसम सर्द बना रहेगा।
image credit : Himachal Dastak
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।