स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार देश के कई हिस्सों पर कोन्फ़्लुएन्स जोन बना हुआ है। यह धीरे-धीरे पूर्व दिशा की ओर बढ़ रहा है। बंगाल की खाड़ी से दक्षिण-पूर्वी हवाएँ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अरब सागर से दक्षिण-पश्चिम हवाओं के साथ मिल रही हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी देखने को मिली। पिछले 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक वर्षा वाले स्थानों में बैतूल सबसे आगे रहा जहां 41 मिमी बारिश दर्ज की गई। आमतौर पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में दिसंबर और जनवरी का महीना लगभग सूखा रहता है। इस तरह की बारिश बहुत ही असामान्य मौसमी बदलाव है।
उम्मीद है कि आज और कल मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के पूर्वी हिस्सों में गरज के साथ बारिश जारी रहेगी। यह बेमौसम बारिश अगले 24 से 48 घंटों तक चलने वाली है। इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा। जिससे पूर्व मध्य प्रदेश से मौसम की गतिविधियां फिर से शुरू होंगी। हालांकि, छत्तीसगढ़ में 4 जनवरी को एक दो स्थानो में मध्यम बारिश के साथ हल्की बारिश जारी रह सकती है। इन क्षेत्रों में ओलावृष्टि की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
स्काइमेट के विशेषज्ञों के अनुसार 5 जनवरी तकमध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मौसमकी गतिविधियां साफ हो जाएंगी। जिससे बादल छाए रहगे और बारिश की वजह से दिन का तापमान बढ़ने लगेगा जो पहले दो से चार डिग्री सेल्सियस कम हो गया था।
\इसके बाद, उत्तर-पश्चिमी हवाएँ भी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के ऊपर से बहना शुरू कर देंगी, जिससे न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि होगी।
English Version: Rains to lash East Madhya Pradesh and Chhattisgarh for another few days
अनुमान है कि 8 और 9 जनवरी को इस क्षेत्र में एक और कोन्फ़्लुएन्स जोन का बनेगा। जिसके कारण हल्की बारिश कि उम्मीद है।
Image credit: Pinterest
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।
देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें वीडियो:
<span data-mce-type="bookmark" style="display: inline-block; width: 0px; overflow: hidden; line-height: 0;" class="mce_SELRES_start"></span>