[Hindi] जम्मू- कश्मीर और हिमाचल में बारिश, उत्तराखंड में मौसम रहेगा शुष्क

March 27, 2019 3:18 PM | Skymet Weather Team

28 मार्च को उत्तरी भारत के पहाड़ी हिस्सों में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ आने की सम्भावना है। इस मौसमी सिस्टम के कारण जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश होने की सम्भावना है। 29 मार्च तक बारिश की तीव्रता बढ़ने के साथ ही हिमाचल प्रदेश के भी अधिकांश हिस्सों में गरज़ के साथ बारिश होने की उम्मीद है। इसके अलावा 29 मार्च को ही जम्मू-कश्मीर में बारिश के साथ बर्फ़बारी भी देखने को मिल सकती है।

इस दौरान उत्तर-पश्चिमी मैदानी भागों खासकर पंजाब के उत्तरी हिस्सों में भी बारिश होने के आसार हैं। 30 मार्च तक जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई पहाड़ी इलाकों में बारिश की गतिविधियां बढ़ने के साथ-साथ बर्फ़बारी भी देखने को मिल सकती है। जबकि उत्तराखंड का मौसम शुष्क बने रहने के बावजूद एक या दो जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है।

Also read in English : Fresh spell of rain in Jammu and Kashmir, Himachal Pradesh, dry weather in Uttarakhand

30 मार्च को भारत के उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में भी मौसमी गतिविधियां देखी जा सकती हैं। वहीं हरियाणा और पंजाब के उत्तरी इलाकों सहित पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में भी गरज के साथ बारिश होने की सम्भावना है।

स्काइमेट के अनुसार इन सभी क्षेत्रों में हवा के बहाव की दिशा बदलकर दक्षिण-पूर्वी होने के कारण न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है। 1 अप्रैल तक पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ी क्षेत्रो से आगे बढ़ने लगेगा। जिससे पश्चिमी हिमालय सहित उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों में भी मौसम शुष्क होने का अनुमान है।

Image Credit: asianage.com

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.comअवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES