बीते कई दिनों से गंगा के मैदानी वाले पश्चिम बंगाल में लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुये हैं। शनिवार की सुबह 8 बजकर 30 मिनट से बीते 24 घंटों के दौरान ही बर्धमान में 87 मिलीमीटर बारिश हुई। आसनसोल में 39 और कोलकाता में 35 मिमी बारिश बारिश दर्ज की गई।
हालांकि पश्चिम बंगाल में हुई हाल की बारिश का प्रमुख कारण डिप्रेशन अब कमजोर होकर निम्न दबाव का रूप ले चुका है और झारखंड की तरफ निकाल गया है। यह निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिम दिशा में धीरे-धीरे बढ़ता रहेगा और कमजोर होता जाएगा। इस सिस्टम के आगे निकलने से पश्चिम बंगाल के भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी और बाढ़ जैसे हालात से अगले 24 घंटों में राहत मिल सकती है।
राज्य में आकाश साफ होने से धूप दिखाई देना शुरू हो गई है, लेकिन अभी भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। स्काइमेट के अनुसार जुलाई के अंत में राज्य में अच्छी मात्रा में बारिश दर्ज की जा चुकी है।
गंगा के मैदानी वाले पश्चिम बंगाल के क्षेत्रों में जून के समाप्त होने पर बारिश 4% पीछे चल रही थी जबकि एक के बाद एक कई सिस्टमों के चलते 7 से 9 जुलाई, 13 से 15 जुलाई, 24 से 26 जुलाई और 29 जुलाई से अब तक हुई अच्छी बारिश के कारण आंकड़ों में व्यापक बदलाव आया। स्काइमेट के पास उपलब्ध आंकड़े बताते हैं की अब राज्य के दक्षिणी भागों यानि गंगीय पश्चिम बंगाल में औसत से 48 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है।
Image Credit: Indiatv news