[Hindi] तमिलनाडु के चेन्नई में बारिश का कहर, आंध्र प्रदेश में भी हो सकती है भारी वर्षा

November 11, 2021 1:38 PM | Skymet Weather Team

बंगाल की खाड़ी में एक डिप्रेशन बना हुआ है, जो अब तमिलनाडु के तट की तरफ आगे बढ़ रहा है। यह आज शाम तक चेन्नई के आसपास तट को पार करेगा। इसी सिस्टम के प्रभाव से चेन्नई और उसके आसपास के इलाकों में भारी से अति भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिली है।

बीते 24 घंटों में चेन्नई के नुंगंबकम् में 157 मिलीमीटर और मीनमबक्कम में 144 मिलीमीटर बारिश हुई है। जिस समय डिप्रेशन तमिलनाडु के तट को पार करेगा उस समय हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर और 60 किलोमीटर तक हो सकती है। समुद्र में ऊंची लहरें भी उठ सकती हैं। वहीं आज शाम से लेकर के 12 नवंबर की सुबह तक चेन्नई सहित पुडुचेरी नागापटनम कुड्डालोर तिरुपति नल्लोर काकीनाडा और कृष्णा आदि जिलों में भारी से अधिक भारी बारिश होने की संभावना है।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस समय चेन्नई के कई इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। इस कारण स्थिति और ज्यादा गंभीर होने की संभावना है। स्काइमेट का सुझाव है की अगले चौबीस घंटों के दौरान घर से बाहर ना निकले और घर में ही सुरक्षित रहें। कल दोपहर 12 नवंबर से स्थिति में सुधार होना शुरू होगा। हवाओं की रफ्तार कम हो जाएगी तथा बारिश भी कम हो जाएगी जिससे रहत व बचाव कार्य शुरू हो सकते हैं।

आंकड़ों की बात करें तो चेन्नई में अब तक लगभग साढे 650 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है जबकि नवंबर के महीने का एवरेज वर्षा का अनुपात केवल 374.4 मिली मीटर है।

OTHER LATEST STORIES