[Hindi] मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश के आसार, कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी संभव

February 11, 2017 2:55 PM | Skymet Weather Team

लंबे समय के सूखे मौसम के बाद मध्य प्रदेश सहित मध्य भारत के कुछ हिस्सों में मौसम करवट लेने वाला है। अगले 24 घंटों के दौरान राज्य में बारिश के लिए मौसमी परिदृश्य अनुकूल बन गया है। इससे पहले मध्य प्रदेश में गणतन्त्र दिवस यानि 26 जनवरी को हल्की बारिश देखने को मिली थी।

बारिश के अभाव में राज्य में कई दिनों से तापमान में निरंतर बढ़ोत्तरी का क्रम जारी है। सामान्य से अधिक तापमान के चलते दिन में हल्की गर्मी का अहसास समय से पहले से ही राज्य के लोगों को होने लगा है। सुबह और रात में भी अपेक्षा के कम सर्दी पड़ रही थी। इस समय बदले मौसम परिदृश्य के बीच राज्य के मध्य और पूर्वी भागों में दिन के तापमान में कमी आने की संभावना है।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार ओड़ीशा और उससे सटे छत्तीसगढ़ पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र विकसित हो गया है। इसी सिस्टम के चलते मध्य प्रदेश में मौसम बदला है। इस सिस्टम से एक ट्रफ रेखा मध्य महाराष्ट्र तक बन गई है। इन सिस्टमों के चलते पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी।

स्काइमेट के अनुसार कन्वेक्टिव क्लाउड बनने की स्थिति में इन भागों में एक-दो स्थानों पर ओले भी पड़ने के आसार हैं। एक ओर जहां लंबे समय से बारिश की प्रतीक्षा कर रहे इन भागों को लाभ होगा जबकि कटाई के लिए लगभग परिपक्व हो रही फसल को ओलावृष्टि से नुकसान हो सकता है।

इस बीच बादल छाए रहने, आर्द्र हवाएँ चलने और बारिश की गतिविधियों के बीच राज्य में न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी हो सकती है जिससे सुबह और रात की सर्दी में और कमी आपको देखने को मिलेगी।

Image credit: Subguru News

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES