[Hindi] दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश, अगले 24 घंटों तक बना रहेगा बेमौसम बरसात का मौसम

March 14, 2020 9:10 AM | Skymet Weather Team

राजधानी दिल्ली और एनसीआर के कुछ हिस्सों में आज भोर में बारिश हुई। स्काइमेट ने पहले ही बारिश का अनुमान लगाया था। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार कम से कम अगले 24 घंटों तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बारिश के लिए मौसम अनुकूल बना रहेगा। इस दौरान दिल्ली के अलावा गाज़ियाबाद और नोएडा के उत्तरी भागों में बारिश की संभावना है। हालांकि फ़रीदाबाद और गुरुग्राम में बारिश के आसार कम हैं।

उत्तर भारत के अन्य भागों खासतौर पर पंजाब और हरियाणा में पिछले 48 घंटों के दौरान हुई अच्छी बारिश का असर दिल्ली-एनसीआर पर भी देखने को मिल रहा है। कल दिल्ली में ज़्यादातर जगहों पर मौसम साफ रहा लेकिन पड़ोसी राज्यों में बारिश के कारण ठंडी हवाओं का असर देखने को मिला और दिन व रात का तापमान सामान्य से नीचे रिकॉर्ड किया गया।

उत्तर भारत में जम्मू कश्मीर के पास इस समय एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। साथ ही इस सिस्टम के कारण विकसित हुआ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी पंजाब व हरियाणा पर प्रभावी है। यही वजह है कि पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश हो रही है। चक्रवाती क्षेत्र से बिहार तक एक ट्रफ भी बना हुआ है। इन सिस्टमों ने दिल्ली-एनसीआर में आज रात में बारिश दी है और अगले 24 घंटों तक बारिश के लिए मौसम अनुकूल बना रहेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मार्च महीने में इससे पहले दो ऐसे अवसर रहे हैं जब दिल्ली में इतनी ज़्यादा बारिश हुई है। वर्ष 2015 में दिल्ली में मार्च महीने में कुल 97 मिलीमीटर बारिश हुई थी जो सार्वकालिक इतिहास है।

इस बार बारिश की स्थिति को देखते हुए लग रहा है कि यह रिकॉर्ड टूट सकता है। फिलहाल 15 मार्च की दोपहर से राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मौसम शुष्क हो जाएगा और कम से कम 20 मार्च तक बारिश की वापसी की संभावना फिलहाल नहीं है।

Image credit: Indian express

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

OTHER LATEST STORIES