बिहार और झारखंड में बीते कई दिनों से मौसम साफ और शुष्क बना हुआ है। अब इस मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। इस बीच आपको बता दें कि झारखंड में 1 मार्च से 24 मार्च के बीच प्री-मॉनसून वर्षा का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और राज्य में औसत से 59% अधिक 19.2 मिलीमीटर बारिश इन 24 दिनों में रिकॉर्ड की गई। दूसरी तरफ बिहार है जहां अब तक औसतन 7.1 मिलीमीटर वर्षा होनी थी वहां महज 0.6 मिलीमीटर बारिश हुई है जो सामान्य से 91% कम है।
स्काईमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 25 मार्च की मध्य रात्रि से दोनों राज्यों में मौसम बदल सकता है। अनुमान है कि उत्तर प्रदेश से बिहार तक 26 मार्च को एक ट्रक बनेगी इसके चलते गया, पटना, भागलपुर, पूर्णिया, डाल्टनगंज, पलामू, रांची आसपास के कई शहरों में बादलों की गर्जना के साथ वर्षा हो सकती है। हालांकि बारिश की तीव्रता काफी कम होगी और रुक-रुक कर छिटपुट जगहों पर ही वर्षा देखने को मिलेगी।
बारिश कम होने के कारण दोनों राज्यों में फसलों को नुकसान की आशंका फिलहाल नहीं है। माना जा रहा है कि 27 मार्च को ट्रफ कमजोर हो जाएगी जिसके कारण पूर्वी भारत के दोनों राज्यों में एक बार फिर से साफ मौसम हो जाएगा। हालांकि 27 मार्च को भी झारखंड के पूर्वी भागों और बिहार में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना से इंकार भी नहीं किया जा सकता। संभावित बारिश के कारण 26 और 27 मार्च को दिन के तापमान में कमी आएगी। जबकि 27 मार्च के बाद धूप का असर तेज होगा जिससे पारा फिर से ऊपर जाएगा।
Image Credit: Hindustan Times
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।