उत्तर प्रदेश कई वर्षो के न्यूनतम तापमानों का रिकॉर्ड तोड़कर ठंडी की मार झेल रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान कुछ इलाकों में कुछ राहत देखने को मिली है लेकिन अभी भी बहुत से इलाके ऐसे हैं जिन्हे कुछ ख़ास राहत देखने को नहीं मिली है और ये इलाके शीतलहर की मार झेल रहे हैं।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में रात के तापमान में कल के बाद बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। इसका कारण होगी हवाओं में हो रहा बदलाव। उत्तर दिशा से चलने वाली ठंडी बर्फीली हवाएँ अब अपना रुख बदलेंगी और उनकी जगह ले लेंगी पूर्वी दिशा से चलने वाली गर्म और नम हवाएँ। बुधवार से राज्य में कुछ स्थानों पर बारिश भी दर्ज की जा सकती है।
इस बदलाव का कारन होगा जम्मू और कश्मीर पर आने वाला पश्चिमी विक्षोभ और इसके प्रभाव से बनने वाला चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र जो की पूर्वोत्तर राजस्थान पर बना हुआ है। इस सिस्टम से एक ट्रफ रेखा बिहार तक जा रहे है।
Also read this story in English- UTTAR PRADESH GEARS UP FOR A RAINY WEEK, RELIEF FROM ONGOING SEVERE COLD WAVE IN OFFING
नव वर्ष की शुरुआत दक्षिणी उत्तर प्रदेश के इलाके जैसे कानपुर, ओरई, झाँसी, हमीरपुर, वाराणसी, प्रयागराज और फतेहपुर में हल्की बारिश से हो सकती है।
जनवरी 2 को बारिश का दायरा बढ़ेगा और बारिश पूर्वी उत्तर प्रदेश जैसे की सुल्तानपुर, आजमगढ़, अमेठी, वाराणसी और प्रयागराज में होने की सम्भावना है। लखनऊ में भी गरज के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ इलाकों में ओलावृष्टि के भी आसार हैं।
जनवरी 3 को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश में कमी आएगी लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने का अनुमान है। इसके बाद 4 जनवरी से मौसम साफ होने लग जाएगा लेकिन एक दूसरा बारिश का स्पेल 8 या 9 जनवरी को होने की संभावना है।
Image credit: News18
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।