[Hindi] इस सप्ताह के अंत में फिर से भीगेगी दिल्ली

March 7, 2016 6:00 PM | Skymet Weather Team

दिल्ली से बारिश लंबे समय तक नदारद रहीं। मार्च की शुरुआत गर्म मौसम के साथ हुई क्योंकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री को भी पार कर रहा था। हर दिन अधिकतम तापमान ने एक नया रिकॉर्ड बनाया और यह 34.1 डिग्री तक जा पहुंचा जो कि सामान्य से कहीं अधिक है। हालांकि लंबी प्रतीक्षा के पश्चात जल देवता प्रसन्न हुए और उन्होंने प्यासी धरती को बारिश की फुहारों में भिगो दिया। मार्च के पहले सप्ताहांत में गरज के साथ बौछारों ने मौसम को बदल दिया।

उत्तर में जम्मू कश्मीर के पास आए पश्चिमी विक्षोभ और मैदानी भागों पर बने चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के संयुक्त प्रभाव से यह बारिश हुई। इस बारिश से शुष्क मौसम का 5 माह लंबा दौर भी खत्म हुआ। दिल्ली में पिछले वर्ष भी मार्च में कुछ इसी तरह का मौसम था। मार्च के पहले पखवाड़े में अच्छी बारिश हुई थी। यही नहीं मार्च महीने के आखिरी दिनों में भी दिल्ली में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई थी जिसके चलते तापमान नीचे ही बना रहा।

इस सप्ताह के अंत में भी होगी बारिश

बीते सप्ताह के आखिरी दिनों में दिल्ली और आसपास के भागों में बारिश के बाद इस सप्ताह के अंत में भी बारिश होने की संभावना है। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 11 मार्च से बारिश की गतिविधियां शुरू होंगी और 12 व 13 मार्च को भी जारी रह सकती है। यानि कि दिल्ली वाले धीरे धीरे गर्म हो रहे मौसम के बीच कुछ ही दिनों के अंतराल पर दूसरी बार बारिश की फुहारों का आनंद ले सकेंगे। ज़ाहिर है कि बारिश होगी तो पारा भी नीचे आएगा। बारिश और तापमान में गिरावट के चलते गर्मी पर लगाम लगी रहेगी।

दिसम्बर, जनवरी और फरवरी में शुष्क मौसम के बाद वर्षा के मामले में मार्च बेहतर रहने वाला है। मार्च में दिल्ली में औसत सामान्य बारिश का आंकड़ा है 16 मिलीमीटर और शहर में अब तक 6 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की जा चुकी है।

Image credit: hindustantimes.com

 

 

OTHER LATEST STORIES