[Hindi] बिहार के तराई क्षेत्रों में घटेगी वर्षा, 24 घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर होगी बारिश

July 19, 2016 5:43 PM | Skymet Weather Team

बीते कुछ दिनों से बिहार में अच्छी वर्षा हो रही है। राज्य के तराई क्षेत्रों में भारी वर्षा कई जगहों पर दर्ज की गई है। पिछले कुछ दिनों में बारिश से जुड़ी दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई। विगत 24 घंटों के दौरान राजधानी पटना में भी अच्छी वर्षा देखने को मिली। सोमवार की सुबह 8:30 बजे से बीते 24 घंटों के दौरान विभिन्न स्थानों पर हुई बारिश के आंकड़े देखें तो पुर्णिया में 38.4 मिलीमीटर बारिश हुई। पटना में 31.2 मिलीमीटर, मुजफ्फरपुर में 23.8 मिलीमीटर, छपरा में 12 मिलीमीटर, मोतीहारी में 11, फोर्ब्सगंज में 4.5 मिलीमीटर और सुपौल में 2.2 मिलीमीटर वर्षा मौसम केन्द्रों पर रिकॉर्ड हुई।

मॉनसून की अक्षीय रेखा बिहार के तराई क्षेत्रों के पास बनी हुई थी जिसके चलते राज्य के अधिकांश भागों में वर्षा की गतिविधियां देखने को मिलीं। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान बिहार के तराई क्षेत्रों और मैदानी भागों में अच्छी वर्षा होने की संभावना है। हालांकि अगले 24 घंटों के पश्चात इन भागों में वर्षा कम हो जाएगी क्योंकि मॉनसून की अक्षीय रेखा का पूर्वी सिरा दक्षिणी दिशा में चला जाएगा।

मॉनसून का केंद्र दक्षिणवर्ती होगा इससे बिहार के तराई वाले भागों में बारिश कम होगी जबकि राज्य के दक्षिणी हिस्सों में 24 घंटों के पश्चात भी बारिश बनी रहेगी। हालांकि अगले 48 घंटों के बाद मॉनसून की अक्षीय रेखा का प्रभाव राज्य के मौसम पर कम होगा और बारिश में व्यापक कमी देखने को मिलेगी।

Image Credit: The Hindu

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

OTHER LATEST STORIES